विक्की कौशल स्टारर फिल्म सैम बहादुर का टीजर (Sam Bahadur Teaser) आउट हो गया है. डायरेक्टर मेघना गुलजार ने सोशल मीडिया पर इसके टीजर को रिलीज किया है. ये फिल्‍म भारतीय सेना के फील्ड मार्शल रहे सैम मानेकशॉ (Who is Sam Bahadur) के जीवन पर आधारित है. फिल्‍म के टीजर में विक्‍की कौशल (Vicky Kaushal) के दमदार अभिनय की झलक साफतौर पर देखी जा सकती है और अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में ये फिल्‍म धमाल मचा सकती है. देशभक्ति पर आधारित इस फिल्‍म का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं.

क्‍या है टीजर में खास

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'सैम बहादुर' के इस लेटेस्ट टीजर में आप देख सकते हैं कि इंडियन आर्मी के फील्ड मार्शल रहे सैम मानेकशॉ के रोल में विक्की कौशल काफी जंच रहे हैं. उनके लुक को काफी हद तक सैम मानेकशॉ जैसा बनाया गया है. 'उरी' फिल्म के बाद आर्मी यूनिफॉर्म में विक्की दूसरी बार नजर आ रहे हैं. उरी में दर्शकों ने उनके इस लुक को काफी पसंद किया था. टीजर को देखते समय विक्‍की कौशल के दमदार डायलॉग आपके रोंगटे खड़े कर देंगे और आपको देशभक्ति की भावना से भर देंगे. इस टीजर को देखने के बाद फिल्‍म को लेकर आपकी एक्‍साइटमेंट और ज्‍यादा बढ़ने वाली है.

 

कब सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्‍म

टीजर को देखने के बाद हर कोई फिल्‍म के रिलीज होने का इंतजार कर रहा है. हालांकि अभी फिल्‍म के लिए आपको कुछ समय रुकना पड़ेगा क्‍योंकि ये फिल्‍म 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यानी विक्की कौशल की सैम बहादुर का बॉक्स ऑफिस क्लैश रणबीर कपूर स्टारर 'एनिमल' से होगा. बता दें कि भारत के पहले फील्‍ड मार्शल सैम मानेकशॉ साल 1971 में भारत और पाकिस्‍तान के बीच हुए युद्ध में इंडियन आर्मी के आर्मी चीफ थे. यहीं से उन्‍हें फील्‍ड मार्शल की रैंक पर प्रमोट किया गया था, जिसके बाद वो देश के पहले फील्‍म मार्शल बने.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें