यूं तो दुनियाभर में घूमने की तमाम जगह हैं. आप भी कई जगहों पर गए होंगे, लेकिन क्‍या कभी कोई ऐसी जगह देखी है जो जमीन के अंदर हो. जहां लोग भी जमीन के अंदर बने घर में ही रहते हों. आपको सुनने में थोड़ा अटपटा लग रहा होगा, लेकिन साउथ आस्ट्रेलिया के रेगिस्तान में एक ऐसा शहर मौजूद है जो जमीन के नीचे बसा हुआ है. इस अनोखे शहर का नाम है कूबर पेडी. आइए आपको बताते हैं इस शहर से जुड़ी दिलचस्‍प बातें.

 'ओपल कैपिटल ऑफ द वर्ल्ड' के नाम से मशहूर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कूबर पेडी शहर के बारे में कहा जाता है कि जिस जगह पर ये शहर मौजूद है, वहां ओपल की कई खदानें हैं. ओपल की खाली पड़े खदानों में ही लोग रहते हैं. ये काफी महंगा रत्‍न है और इसे अंगूठी पर लगाकर पहना जाता है. इसके कारण इस शहर को 'ओपल कैपिटल ऑफ द वर्ल्ड' के नाम से भी जाना जाता है.

इसलिए जमीन के अंदर रहते हैं लोग

कूबर पेडी में माइनिंग का काम साल 1915 में शुरू हुआ था. रेगिस्तानी इलाका होने के कारण वहां गर्मी में तापमान बहुत ज्‍यादा बढ़ जाता था और सर्दियों में बहुत कम हो जाता था. मौसम के इस मिजाज से लोगों का रहना बहुत मुश्किल होता था. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग माइनिंग के बाद खाली बची खदानों में रहने के लिए चले गए.

जमीन के अंदर 1500 घर

आज इस इलाके में करीब 1500 घर बने हैं जो बाहर से देखने में काफी साधारण से लगते हैं, लेकिन इन घरों के अंदर सभी सुख सुविधाएं हैं. जमीन के नीचे बने इन मकानों में न तो बहुत गर्मी होती है और न ही सर्दी. गर्मियों में यहां के लोगों को एसी कूलर की जरूरत नहीं पड़ती और सर्दियों में हीटर की जरूरत नहीं पड़ती.

फिल्‍मों की हो चुकी है शूटिंग

कूबर पेडी में लोगों का रहन-सहन अलग है जो काफी आकर्षित करता है. इसके अलावा इस जगह पर हॉलीवुड फिल्‍मों की भी शूटिंग हो चुकी है. साल 2000 में आई फिल्म 'पिच ब्लैक' की शूटिंग यहां हुई थी. शूटिंग के बाद प्रोडक्शन ने फिल्म में इस्तेमाल किया गया स्पेसशिप यहीं पर छोड़ दिया, जो अब लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है. यहां बने हाइब्रिड एनर्जी पावर प्लांट से शहर की 70 फीसदी पावर की जरूरत पूरी होती है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें