Meri Mati, Mera Desh के तहत पुरी में हुए 'पंच प्रण प्रतिज्ञा' कार्यक्रम में शामिल हुईं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज 17 अगस्त को ओडिशा के पुरी में पहुंचकर देश की विरासत और प्रगति को समर्पित 'मेरी माटी, मेरा देश' कार्यक्रम में हिस्सा लिया. जानिए इस मौके पर उन्होंने क्या कहा.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज 17 अगस्त को ओडिशा के पुरी में पहुंचकर देश की विरासत और प्रगति को समर्पित 'मेरी माटी, मेरा देश' कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने 'मेरी माटी, मेरा देश' प्रोग्राम के तहत होने वाले वृक्षारोपण अभियान और 'पंच प्रण प्रतिज्ञा' में भाग लिया.
इससे पहले वित्त मंत्री और शिक्षा मंत्री जगन्नाथ पुरी मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे. दर्शन के बाद निर्मला सीतारमण और धर्मेंद्र प्रधान पुरी के ब्ल्यू फ्लैग बीच पर मशहूर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक द्वारा बनाए गए रेत कला को देखने पहुंचे. सुदर्शन ने इस बीच पर मेरी माटी मेरा देश थीम पर कलाकृति तैयार की थी.
कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री ने ये कहा
'मेरी माटी, मेरा देश' कार्यक्रम के तहत 'पंच प्रण प्रतिज्ञा' के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 'विदेशियों की गुलामी के समय जो मानसिकता हमारे अंदर डाली गई है, उसे हमें निकालना बहुत जरूरी है. तभी भारत 2047 तक एक विकसित देश बनेगा और भारत पर गर्व करने का एक माहौल तब बनेगा'
बता दें कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की शुरुआत 9 अगस्त से हो चुकी है और ये अभियान 30 अगस्त तक चलेगा. पीएम नरेंद्र मोदी ने इसकी घोषणा 'मन की बात' कार्यक्रम में की थी. इस अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया. इस अभियान के तहत वीर सेनानियों की याद में देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत 16 अगस्त 2023 से ब्लॉक, नगर पालिका/निगम और राज्य स्तर पर कार्यक्रम होंगे. समापन समारोह कर्तव्य पथ, नई दिल्ली में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में 30 अगस्त 2023 को निर्धारित है. आजादी के इस कार्यक्रम के तहत सामूहिक भागीदारी (जन भागीदारी) को प्रोत्साहित करने के लिए, एक वेबसाइट https://merimaatimeradesh.gov.in/ लॉन्च की गई है, जहां लोग मिट्टी या मिट्टी का दीपक हाथ में लेकर अपनी सेल्फी अपलोड कर सकते हैं.