UGC NET June 2023 Phase I: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET 2023 एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दिया है. अगर आपने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है तो आधिकारिक वेबसाइट  ugcnet.nta.nic.in  पर जाकर UGC NET परीक्षा सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दिन होगी परीक्षा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से यूजीसी नेट जून 2023 परीक्षा का आयोजन 13 से 22 जून तक किया जायेगा. यूजीसी नेट फेज I एग्जाम 13, 14, 15, 16 और 17 जून 2023 को होगी.

ऐसे डाउनलोड करें सीटी स्लीप

  • आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर ‘UGC – NET June 2023 City Intimation’लिंक पर क्लिक करें.
  • एक नया पेज खुलेगा.
  • इस नए पेज पर लॉगिन डीटेल्स दर्ज कर सब्मिट करें.
  • आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर यूजीसी नेट 2023 परीक्षा की फेज I की एग्जाम सिटी स्लिप दिख जाएगी.
  • यहां से चेक कर डाउनलोड कर लें.

100 नंबर की होगी परीक्षा

यूजीसी नेट जून 2023 परीक्षा पेपर 1 में 100 अंकों के एमसीक्यू पूछे जाएंगे. इस एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.

जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड

एनटीए की ओर से जल्द ही यूजीसी नेट जून एग्जाम 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आप इसे ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. एनटीए हर साल एडमिट कार्ड निर्धारित परीक्षा तिथि से दो दिन पहले जारी करता है. ऐसे में 13 जून से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड हर-हाल में 11 जून तक जारी किया जाएगा.

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर जाकर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
  • सभी पर्सनल डीटेल्स दर्ज कर सबमिट करें.
  • आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिख जाएगा.

सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

अगर आपको यूजीसी नेट जून 2023 (चरण - I) के लिए परीक्षा सिटी स्लिप डाउनलोड करने में कोई दिक्कत होती है तो आप 011-40759000 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल कर कोई भी मदद ले सकते हैं. आपको बता दें कि यह परीक्षा साल में दो बार ली जाती है.