Turkey Syria Earthquake: महिला ने बिल्डिंग के मलबे में दिया बच्चे को जन्म, तस्वीरें देख भर जाएंगी आंखें
Turkey Syria earthquake: सीरिया से एक ऐसी वीडियो सामने आई, जिसने सभी की आत्मा को झकझोर कर रख दिया. जी हां, सीरिया में आए भयानक भूकंप के बाद एक इमारत मलबे के ढेर में तब्दील हो गई थी. इस मलबे कई लोग फंसे हुए थे, जिनमें एक गर्भवती महिला भी शामिल थी. महिला ने मलबे में ही अपने बच्चे को जन्म दिया.
Turkey Syria Earthquake: महिला ने बिल्डिंग के मलबे में दिया बच्चे को जन्म, तस्वीरें देख भर जाएंगी आंखें (Twitter)
Turkey Syria Earthquake: महिला ने बिल्डिंग के मलबे में दिया बच्चे को जन्म, तस्वीरें देख भर जाएंगी आंखें (Twitter)
Turkey Syria Earthquake: सोमवार, 6 फरवरी को तुर्की और सीरिया में आधी रात 7.8 की भयानक तीव्रता से भूकंप आया. तुर्की और सीरिया में आए इस विनाशकारी भूकंप से दोनों देशों में कुल 8300 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और ये आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है. बेहद बुरे वक्त से गुजर रहे तुर्की और सीरिया की मदद के लिए दुनिया के कई देश आगे आए हैं और अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार हरसंभव मदद पहुंचा रहे हैं. इसी बीच सीरिया से एक ऐसी वीडियो सामने आई, जिसने सभी की आत्मा को झकझोर कर रख दिया. जी हां, सीरिया में आए भयानक भूकंप के बाद एक इमारत मलबे के ढेर में तब्दील हो गई थी. इस मलबे कई लोग फंसे हुए थे, जिनमें एक गर्भवती महिला भी शामिल थी. महिला ने मलबे में ही अपने बच्चे को जन्म दिया.
Jindires नाम के सीरियाई टाउन का है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब सीरिया में विनाशकारी भूकंप आया, तभी Jindires नाम के टाउन में रहने वाली गर्भवती महिला को लेबर पेन शुरू हो गया था. इमारत गिरने के बाद महिला ने बच्ची को जन्म दिया, जिसके रोने की आवाज वहां मदद कर रहे लोगों के कान तक पहुंच गई. इस पूरे मामले पर नवजात बच्चे के माता-पिता और उसके 4 भाई-बहनों को बिल्कुल भी विश्वास नहीं हो रहा है. बताते चलें कि सोशल मीडिया पर बच्चे की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रही है जब एक व्यक्ति मलबे में जन्म लेने वाले धूल में लिपटे बच्चे को मलबे से बाहर निकालकर बाहर की ओर लेकर दौड़ रहा था. बताया जा रहा है कि मलबे से बाहर निकालने के बाद बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
विनाश की तस्वीरें देख नम हो जाएंगी आंखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बताते चलें कि तुर्की और सीरिया में आए इस भूकंप ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है. दोनों देशों से आ रही विनाश की तस्वीरों को देख लोगों की आंखें नम हो जा रही हैं. दुनिया के कई देश तुर्की और सीरिया की मदद के लिए आगे आए हैं. भारत भी भूकंप से बर्बाद हुए दोनों देशों की मदद के लिए आया है.
ซีเรีย : หลังเกิดแผ่นดินไหวรุนแรงหญิงท้องแก่คนนึงก็ได้คลอดทารกใต้ซากปรักหักพังของอาคาร ชาวบ้านได้ยินเสียงเด็กร้องเลยเข้าไปดูพบทารกเพศหญิงส่งเสียงร้อง โดยที่สะดือยังติดกับรกส่วนแม่เสียชีวิตไปแล้ว น่าเศร้าที่น้องเป็นคนเดียวในครอบครัวที่รอดชีวิต…#TurkeySyriaEarthquake pic.twitter.com/axlPKIAnGE
— เรื่องสยองขวัญกับคดีฆาตกรรม (@Kadeesayong) February 7, 2023
भारत ने वायु सेना के ग्लोबमास्टर और हर्क्यूलेस जहाजों की मदद से तुर्की और सीरिया में NDRF की टीम समेत तमाम जरूरी राहत सामग्री पहुंचाई हैं. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा था देश इस संकट की घड़ी में तुर्की और सीरिया के साथ खड़ा है और हरसंभव मदद करने के लिए तैयार है.
03:25 PM IST