घूमना हर किसी को पसंद होता है, मगर तमाम लोग ज्‍यादा पैसे खर्च होने के चक्‍कर में ये शौक पूरा नहीं कर पाते. लेकिन अगर आप स्‍मार्ट प्‍लानिंग के साथ अपनी ट्रिप को प्‍लान करें तो आसानी से घूम भी सकते हैं और काफी सारे पैसे भी बचा सकते हैं. इसके लिए आपको हर स्‍टेप पर ये समझना पड़ेगा कि कब, कहां और कैसे आप अपने खर्च को कम कर सकते हैं.  फिर चाहे आप दोस्‍तों के साथ जाएं या फिर सोलो ट्रिप पर जाएं, कोई टेंशन नहीं होगी. यहां जानिए वो स्‍मार्ट तरीके जो बजट फ्रेंडली हैं.

जाने से पहले रिसर्च करें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किफायती दामों में ट्रिप प्‍लान करने के लिए सबसे पहले आप उस जगह के बारे में थोड़ी रिसर्च करें, जहां आप जाना चाहते हैं.  जैसे- वहां पर कौन सी जगह घूमने की हैं, उनकी दूरी कितनी है, घूमने के लिए क्‍या जरिया है, ठहरने, और खाने-पीने में कितना खर्च होगा वगैरह-वगैरह. इसका आइडिया ले लें. इससे आपको एक अनुमान लग जाएगा कि कहां कितना खर्च होगा और कहां पैसे बचाए जा सकते हैं.

आउट सीजन में कम होगा घूमने का खर्च

ज्‍यादातर टूरिस्‍ट प्‍लेस पीक सीजन में महंगे हो जाते हैं और आउट सीजन में सस्‍ते होते हैं. आप घूमने की प्‍लानिंग आउट सीजन में करें. इससे आपका वहां घूमने का खर्च काफी कम हो जाएगा. इसके अलावा भीड़ कम होने से आप ज्‍यादा से ज्‍यादा जगहों को आसानी से एक्‍सप्‍लोर कर सकेंगे.

पहले से टिकट करवाएं

आप जहां भी जाना चाहते हैं, वहां की टिकट की बुकिंग पहले से करवाएं, इससे आपको टिकट सस्‍ती मिल जाती है. अगर फ्लाइट की बजाय ट्रेन से जाएंगे, तो सफर सस्‍ते में निपट जाएगा. अपने बजट के हिसाब से आप बुकिंग करवा सकते हैं.

होटल चुनते समय ध्‍यान रखें

होटल के लिए पहले से इंटरनेट पर जानकारी निकाल लें. उन होटल्‍स का चुनाव करें, जो कम रेट में हों और अच्‍छी सर्विस और सुरक्षा देते हों. अगर दोस्‍तों के साथ प्‍लान कर रहे हैं, तो किसी धर्मशाला में भी रुक सकते हैं. होटल की तुलना में धर्मशाला सस्‍ती मिल जाती है. इसके अलावा तमाम शहरों में हॉस्‍टल के भी विकल्‍प होते हैं, जहां आप जब तक रुकना चाहें, रुक सकते हैं. इसके लिए बहुत पैसे भी खर्च नहीं होते.

स्‍थानीय खाना खाएं

खाने के तमाम शौक पूरे करने के बजाय, स्‍थानीय खाना खाएं.  ये खाना आपको सस्‍ता भी पड़ेगा और आपको कुछ नया भी खाने को मिलेगा. इसके अलावा सफर के दौरान कुछ स्‍नैक्‍स अपने साथ जरूर रखें. भूख लगने पर ये आपके लिए मददगार होगा और आपके खर्चों को नियंत्रित करेगा.