इस बार बेमौसम बारिश के चलते मार्च का महीना तो ठंडक में गुजर गया, लेकिन अप्रैल आते ही गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. आने वाले दिनों में पारा और तेजी से चढ़ेगा. हालांकि घूमने के शौकीन किसी मौसम की परवाह नहीं करते. लॉन्‍ग वीकेंड आया नहीं कि निकल पड़े अपनी सैर पर. वहीं गर्मी के मौसम में बच्‍चों की छुट्टियां भी होती हैं. ऐसे में कई लोग पूरे परिवार के साथ घूमने के लिए बाहर जाते हैं. अगर आप भी घूमने का प्‍लान बना रहे हैं, तो यहां बताई जा रही कुछ जगहों पर तो घूमने की गलती बिल्‍कुल न करें, वरना पछतावे के सिवा कोई रास्‍ता नहीं होगा.

आगरा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घूमने के नाम पर आगरा का नाम जरूर आता है. ये ऐसी टूरिस्‍ट डेस्टिनेशन है जहां विदेश से भी लोग हर दिन ताजमहल, फतेहपुर सीकरी, किला वगैरह देखने के लिए आते हैं. वहीं दिल्‍ली-एनसीआर और आसपास के लोग तो कभी भी वीकेंड पर गाड़ी उठाकर आगरा के लिए निकल पड़ते हैं. लेकिन अगर आप गर्मी के मौसम में आगरा घूमने की प्‍लानिंग कर रहे हैं, तो उसे कैंसिल कर दीजिए क्‍योंकि यहां की चिलचिलाती धूम आपके लिए मुश्किल पैदा कर सकती है. आगरा घूमने के‍ लिए नवंबर से मार्च तक का समय अच्‍छा है.

गोवा

गोवा दोस्‍तों के साथ घूमने की जगह है. इसके अलावा ये एक हनीमून डेस्टिनेशन है. समुद्र के किनारे यहां मस्‍ती और फन करने के लिए तमाम लोग हर दिन गोवा पहुंचते हैं. लेकिन गर्मियों के सीजन में यहां उमस बहुत बढ़ जाती है. ऐसे में गोवा गए तो आपका सारा मूड खराब हो जाएगा. इसलिए गर्मी में इस जगह पर घूमने की प्‍लानिंग न करें.

जैसलमेर

भारत के गोल्‍डन सिटी के नाम से मशहूर जैसलमेर में कभी गर्मियों में जाने की गलती न करें. ये जगह बेहद खूबसूरत है, लेकिन गर्मियों में यहां तापमान 42 डिग्री तक पहुंच जाता है. कई बार इससे भी ऊपर होता है. मार्च के महीने में भी ये इलाका काफी गर्म हो जाता है. अभी तो अप्रैल शुरू हो चुका है. जैसलमेर घूमने के लिए सबसे अच्‍छा समय नवंबर से फरवरी के बीच का है.

चेन्‍नई

बीच लवर्स के लिए चेन्‍नई भी पसंदीदा जगहों में से एक है. अगर आपको गर्मियां पसंद नहीं है, तो आपको भूलकर भी इस मौसम में चेन्‍नई जाने की प्‍लानिंग नहीं करनी चाहिए. गर्मियों में यहां धूप और उमस के कारण आपका रहना भी मुश्किल हो जाएगा. साथ ही आपकी स्किन भी तेज धूप में झुलस जाएगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें