पहली बार करने जा रहे हैं विदेश की यात्रा, जरूर याद रखें ये 6 बातें, नहीं होगी कोई परेशानी
Travel Tips: जब भी विदेश जाने की प्लानिंग करनी होती है तो हम सभी उत्साह से भर जाते हैं. हालांकि पहली बार देश के बाहर जाने के लिए सबसे मुश्किल हिस्सा होता है. अगर आप पहली बार विदेश जा रहे हैं तो इन 7 बातों का ख्याल रखें.
घूमने का शौक सभी को होता है, और जब बात विदेश यात्रा आती है तो, हर कोई जीवन में कम से कम एक बार विदेश यात्रा का आनंद लेना चाहता है. हालांकि, इसके लिए काफी प्लानिंग और पेपरवर्क की ज़रूरत पड़ती है. कई डॉक्यूमेंट्स फाइल करने होते हैं. यात्रा से पहले बजट से लेकर होटल और टिकट बुकिंग तक सारी तैयारियां करनी होती हैं. लेकिन पहली बार विदेश यात्रा कर रहे लोगों के लिए प्लानिंग करना मुश्किल हो सकता है. आज हम यात्रा से पहले उन जरूरी बातों के बारे में बताएंगे ताकि आपकी ट्रिप आरामदायक और बेहतरीन हो सके.
1. देश के कानून का पालन करें
किसी भी देश में जाने से पहले उस देश की संस्कृति, परंपरा और कानून आदि की जानकारी जुटा लें. उदाहरण के लिए, अगर आप सिंगापुर जा रहे हैं, तो आप अपने साथ च्युइंग गम नहीं ला सकते हैं, या स्पेन में ड्राइविंग करते समय फ्लिप फ्लॉप यानी हवाई चप्पल नहीं पहन सकते हैं.
2. विदेशी मुद्रा बदलवाएं
इंटरनेशनल ट्रिप को आसान बनाने के लिए करंसी बदलवाना सबसे जरूरी है. एक नई मुद्रा के हिसाब से चलना हमेशा आसान नहीं होता है. ऐसे में, एक प्रीलोडेड कार्ड का इस्तेमाल करें. इससे आप बड़ी आसानी से कैशलैस यात्रा कर सकते हैं और आपको फॉरेन करेंसी की दरों में उतार-चढ़ाव की टेंशन भी नहीं लेनी पड़ेगी. हालांकि अब भारत की UPI टेक्नोलॉजी कई देशों में पहुंच चुकी है जिनमें फ्रांस, आस्ट्रेलिया, सिंगापुर, साउदी अरब, ओमान, नेपाल, भुटान, श्रीलंका, दुबई शामिल है.
3. प्री-बुकिंग
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर आपकी यात्रा की तारीख फिक्स है तो, समय रहते फ्लाइट की टिकट और होटल बुक कर लें. आखिरी मिनट की बुकिंग, चाहे फ्लाइट हो या होटल, हमेशा ज़्यादा खर्चीला होगा. कोशिश करें कि टिकट ऑनलाइन बुक करें इसके कई फायदे हैं. ऑनलाइन बुकिंग करने पर छूट और कैशबैक मिलता है.
4. नई भाषा
विदेश यात्रा करते समय सबसे बड़ी चुनौती जो देखने को मिलती है वो है गैर-अंग्रेजी भाषी देशों में बात करना. अगर आपको अंग्रेजी नहीं आती तो टूटी फूटी अंग्रेजी में हम सामने वाले व्यक्ति को समझा देते हैं, लेकिन अगर वो देश ही केवल अपनी भाषा में बोलता हो, तो यह काम बेहद मुश्किल भरा हो सकता है. इससे निपटने के लिए अपने फोन में ट्रांसलेशन ऐप्स रखें साथ ही कुछ बेसिक स्थानीय भाषा जैसे सहायता', 'भोजन', 'शौचालय' जैसे शब्दों का अनुवाद लिखकर अपने पास रखें.
5. जरूरी डॉक्यूमेंट्स रखें
एयरपोर्ट जाते वक्त अपना पासपोर्ट कैरी करें और इसे हमेशा साथ रखें. यह पहचान का सबसे आसान और स्वीकृत तरीका है. अच्छा होगा अगर आप हर डाक्यूमेंट्स की सॉफ्टकॉपी और हार्ड कॉपी दोनों साथ में लेकर जाएं, फिर चाहे वो फ्लाइट टिकट, होटल बुकिंग पासपोर्ट ही क्यों न हो. इसके अलावा इन डाक्यूमेंट्स की फोटो खींचकर आप फोन में भी रख लें.
6. स्मार्टली पैक करें और कम सामान ले जाएं
सिर्फ वही सामान पैक करें जिनकी आपको ज़रूरत होगी. एक चेकलिस्ट तैयार करें उन चीज़ों की जिनकी आपको ट्रिप के दौरान ज़रूरत पड़ेगी. ज़्यादा बैग्ज़ न रखें, आपके लिए उन्हें कैरी करना मुश्किल हो जाएगा. हैंड बैग में डॉक्यूमेंट्स, दवाइयां और हल्के वूलन्स रखें, ताकि एयरपोर्ट पर एक्सट्रा बैगेज के लिए आपको पैसे न देने पड़ें.
12:21 PM IST