Offbeat Destinations: ऋषिकेश तो कई बार गए होगे, लेकिन क्या आसपास की इन खूबसूरत लोकेशंस को देखा है?
ऋषिकेश के आसपास ऐसी तमाम खूबसूरत लोकेशंस हैं, जिनके बारे में लोगों को जानकारी नहीं हैं. अगर आप अबकि बार वहां कहीं जाएं तो इन जगहों को बिल्कुल मिस न करें. यहां जानिए ऐसी 5 जगहों के बारे में-
ऋषिकेश एक ऐसी जगह है जहां हर साल देशभर से तमाम लोग घूमने के लिए जाते हैं. आमतौर पर लोग ऋषिकेश में गंगा दर्शन करके और राफ्टिंग वगैरह करके वापस लौट आते हैं. लेकिन ऋषिकेश के आसपास ऐसी तमाम जगह हैं, जो बेहद खूबसूरत हैं. जानकारी नहीं होने के कारण लोग वहां तक पहुंचकर वापस आ जाते हैं. आप अबकि बार वहां कहीं जाएं तो इन जगहों को बिल्कुल मिस न करें. यहां जानिए ऐसी 5 जगहों के बारे में-
मरीन ड्राइव और आस्था मार्ग
आपने मुंबई के मरीन ड्राइव के बारे में सुना होगा, लेकिन एक मरीन ड्राइव ऋषिकेश में भी है. ये जगह ऋषिकेश से 24 किमी दूर है. इसका रास्ता गंगा नदी के साथ-साथ चलता है. सुकून से भरी इस जगह पर आने के बाद आपके मन को बेहद सुखद अहसास होता है.
हॉट वॉटर स्प्रिंग
ऋषिकेश में स्थित रघुनाथ मंदिर के पास ही एक बेहद पुराना कुंड मौजूद है. कहा जाता है कि इस कुंड में प्रभु श्रीराम ने डुबकी लगाई थी. इस कुंड को हॉट वॉटर स्प्रिंग के नाम से जाना जाता है. ये कुंड त्रिवेणी घाट के पास है.
नीरगढ़ वॉटरफॉल
जंगलों के बीच स्थित नीरगढ़ वॉटरफॉल प्राकृतिक सौंदर्य के लिहाज से पर्यटकों को आकर्षित करता है. ये वॉटरफॉल लक्ष्मण झूले से 5 से 7 किमी की दूरी पर है. यहां के क्रिस्टल क्लीयर पानी में लोग घंटों तक एन्जॉय करते हैं. कपल्स की ये पहली पसंद में से एक है.
झिलमिल गुफा
मणिकूट पर्वत पर स्थित झिलमिल गुफा भी ऋषिकेश के पास मौजूद एक खूबसूरत ऑफबीट डेस्टिनेशन है. कहा जाता है कि यहां बाबा गुरु गोरख नाथ जी ने सैकड़ों वर्षों तक तपस्या की थी. नीलकंठ मंदिर पहुंचने के बाद आप घने जंगले के बीच चढ़ाई करते हुए इस जगह पर पहुंच सकते हैं.
गरुड़ चट्टी वॉटरफॉल
ऋषिकेश से महज 9 किलोमीटर की दूरी पर गरुड़ चट्टी वॉटरफॉल है. बारिश के मौसम में इस जगह की खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाती है क्योंकि मॉनसून में यहां 7 अलग-अलग लेवल्स में पानी बहता है. दूर-दूर से सैलानी इस जगह का आनंद लेने के लिए आते हैं. इस जगह पर सनराइज का भी अपना अलग ही मजा है.