Destinations In Winter: दिसंबर में घूमने का बना रहे है प्लान तो इन डेस्टिनेशंस को लिस्ट में करें शामिल
दिसंबर के महीने में क्रिसमस के दौरान अगर आप कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो अपनी लिस्ट में उन जगहों को शामिल कीजिए जो दिसंबर में घूमने के लिहाज से अच्छी मानी जाती हैं. यहां जानिए इसके बारे में.
सर्दियों के मौसम में घूमने का अलग ही मजा है खासकर जब महीना दिसंबर को हो तो बात ही अलग है. जैसे की ये महिना साल का आखिरी महिना होता है इसमें लोग नए साल और क्रिसमस को सेलिब्रेट करने के लिए ट्रैवल का प्लान करने लगते हैं. ट्रैवल लवर्स को किसी न किसी जगह पर घूमने के लिए कोई बेस्ट जगह की तलाश होती है, अगर आप भी दिसंबर के महीने में घूमने का प्लान कर रहें है तो हम आपको कुछ ऐसी अमेजिंग जगहों के बारे में बताएंगे जहां आप जाने का प्लान कर सकते हैं.
शिमला
'पहाड़ियों की रानी' कहा जाने वाला शिमला हरियाली और बर्फ से ढके पहाड़ों से घिरा हुआ है. अगर आपको पहाड़ पसंद है तो आप इस जगह को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल कर सकते हैं, यहां का ठंडा और प्रदूषण मुक्त वातावरण लोगों का दिल खुश कर देता है. यहां की खास बात ये है कि दिसंबर के महीने में यहां बर्फबारी होती है, अगर आप बर्फबारी का मजा लेना चाहते हैं या आइस स्केटिंग करना चाहते हैं, तो आपको इस महीने में शिमला जरूर जाना चाहिए. शिमला में आप तो जाखू हिल, समर हिल्स, चाडविक फॉल्स, अन्नाडेल, हिमालयन बर्ड पार्क, तारा देवी मंदिर, वाइसरेगल लॉज, द शिमला स्टेट म्यूजियम और जॉनी वैक्स म्यूजियम का भी लुत्फ उठा सकते हैं.
ऋषिकेश
एडवेंचर एक्टिविटीज, मंदिर, घाट के खूबसूरत नजारों के लिए ऋषिकेश का नाम सबसे पहले आता है. अगर आपको धार्मिक स्थलों पर जाने का शौक है तो आप ऋषिकेश बिल्कुल जा सकते हैं. यहां पर आप पहाड़ियों से आने वाली ठंडी हवाओं का भी मजा ले सकते हैं.
कसोल
ट्रैवल लवर्स के लिए फेवरेट डेस्टिनेशन है कसोल. कसोल हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती पार्वती नदी के तट पर स्थित है और हिमालय से घिरा हुआ है. यहां पर आप कई सारी चीजों को एक्सप्लोर कर सकते हैं, हां करने के लिए कई एडवेंचर एक्टिविटीज भी हैं, जो ट्रिप का मजा दो गुना कर देती हैं. तोश गांव, मलाणा गांव, नेचर पार्क, खीर गंगा, चलल गांव, मणिकरण साहिब यहां के प्रमुख आकर्षण का केंद्र हैं.
जैसलमेर
दिसंबर के महीने में पर्यटकों के यहां घूमने की संख्या में काफी बढ़ जाती है. जैसलमेर राजस्थान के सबसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों में से एक माना जाता है. यहां की खास बात ये है कि यहां के महल सुनहरे बलुआ पत्थर से बने हैं जिसकी वजह से इसे सोने के शहर के रूप में भी जाना जाता है. जैसलमेर का किला, कोठारी की पटवाओं की हवेली, व्यास छत्री यहां के प्रमुख आकर्षण हैं.