थाईलैंड में मनाए नए साल का जश्न, IRCTC लेकर आया शानदार टूर पैकेज, कम पैसे में होगी विदेश की सैर
IRCTC Thailand Tour Package: नए साल का जश्न अगर दोस्तों के साथ थाईलैंड में मनाना चाहते हैं, तो IRCTC आपके लिए एक बेहद किफायती टूर पैकेज लेकर आई है.
IRCTC Thailand Tour Package: अबसे बस कुछ ही दिन में 2023 बीता साल हो जाएगा और लोग 2024 का जश्न मनाने वाले हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने फैमिली या दोस्तों के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो IRCTC आपके लिए एक बेहद ही किफायती टूर पैकेज लेकर आया है. इसमें आप 60 हजार रुपये से भी कम पैसे में थाईलैंड की सैर कर सकते हैं. 4 रात और 5 दिन वाला ये पैकेज 10 जनवरी से शुरू हो रहा है.
क्या है टूर पैकेज?
IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, IRCTC ने Treasures Of Thailand नाम से एक टूर पैकेज लाया है, इसमें लोगों को 4 रात और 5 दिन घूमने का मौका मिलेगा. इस टूर पैकेज की शुरुआत मुंबई से 10 जनवरी, 2024 से हो रही है.
इन जगहों की होगी सैर?
IRCTC के इस टूर पैकेज में लोगों को मुंबई एयरपोर्ट से बैंकॉक ले जाया जाएगा, जहां से उन्हें पटाया, कोरल आईलैंड, नूंग नूच विलेज घूमने का मौका मिलेगा. इसमें आप बैंकॉक सिटी में घूमने का मौका मिलेगा.
कितना होगा खर्च?
IRCTC के इस टूर पैकेज के लिए आपको कम से कम 58,900 रुपये खर्च करने होंगे. ये ट्रिपल ऑक्यूपेंसी वाले टिकट में प्रति व्यक्ति शुल्क है. इसके बाद डबल ऑक्यूपेंसी में भी 58,900 रुपये और सिंगल ऑक्यूपेंसी में 67,300 रुपये देने होंगे. इस टूर पैकेज में 5 से 11 साल के बच्चों के लिए 55,300 रुपये (बेड के साथ) और 49,300 रुपये (बिना बेड के) और 2 से 4 साल के बच्चों के लिए 36,100 रुपये देने होंगे.
कहां हो सकती है बुकिंग?
IRCTC के इस टूर पैकेज में बुकिंग के लिए लोगों को IRCTC की ऑफिशियल टूरिज्म पेज पर विजिट करना होगा. इसके अलावा आप इस लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट बुकिंग करा सकते हैं.