Lakshadweep: मालदीव को टक्कर देता है भारत का लक्षद्वीप, जल्द से जल्द घूम लें ये बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन
Lakshadweep Place to Visit:पीएम नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप दौरे के बाद ये द्वीप चर्चा में है. सोशल मीडिया पर इसकी तुलना मालद्वीप से भी कर रहे हैं. जानिए लक्षद्वीप में घूमने की बेस्ट डेस्टिनेशन.
Lakshadweep Place to Visit: पीएम नरेंद्र मोदी ने साल 2024 का पहला दौरा लक्षद्वीप का किया. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर लक्षद्वीप के अपने अनुभवों को शेयर किया. इस दौरान उन्होंने समुद्र के नीचे के जीवन का पता लगाने के लिए ‘स्नॉर्कलिंग’ का लुत्फ उठाया. मोदी ने समुद्र के नीचे का जीवन पता लगाने संबंधी तस्वीरें सोशल मीडिया मंच X पर पोस्ट कीं. पीएम मोदी ने लक्षद्वीप के समुद्र तटों पर सुबह की सैर और समुद्र तट के किनारे कुर्सी पर बैठे फुर्सत के कुछ क्षणों की फोटोज भी साझा कीं. लक्षद्वीप नेचर लवर्स के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है. जानिए लक्षद्वीप में घूम सकते हैं कौन सी जगह.
Lakshadweep Place to Visit: अगत्ती द्वीप में ले सकते हैं स्नॉर्कलिंग का आनंद, खूबसूरत बीच के लिए है प्रसिद्ध
अगत्ती लक्षद्वीप में सबसे खूबसूरत लैगून में से एक है. ये चारों ओर समुद्र से घिरा हुआ है. पानी के बीच स्थित यह द्वीप अपने खूबसूरत बीचों के लिए प्रसिद्ध है. अगत्ती की सड़क नारियल और खजूर के पेड़ों के बीच में से होकर जाती है. यहां की धरती का निर्माण मूंगों द्वारा किया गया है. ये ‘स्नॉर्कलिंग’ के लिए काफी फेमस है. ‘स्नॉर्कलिंग’में लोग समुद्र की सतह पर तैरते हुए उसके नीचे के समुद्री जीवन का पता लगाते हैं. स्नॉर्कलर्स देखने के लिए मुखौटा पहनते हैं, सांस लेने के लिए स्नॉर्कल पहनते हैं. कभी-कभी दिशा और गति के लिए पंख पहनते हैं.
Lakshadweep Place to Visit: मिनिकॉय और बांगरम द्वीप
मिनिकॉय द्वीप लक्षद्वीप का दूसरा सबसे बड़ा द्वीप है. ये कोचीन के समुद्री तट से लगभग 400 किमी दूर है. इसे लोकल भाषा में मलिकू भी कहा जाता है. यहां पर आपको अरब सागर का साफ और नीला पानी देख सकते हैं. साथ ही यहां पर मूंगे की चट्टानें और सफेद रेत भी है. इसके अलावा बांगरम द्वीप भी घूमने जा सकते हैं. ये हिंद महासागर के तट पर स्थित है. यहां पर डॉल्फिन समेत खूबसूरत मछलियों के अलावा वाटर स्पोर्ट्स और एडवेंचर स्पोर्ट्स का आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा आप सनराइज और सनसेट का भी लुत्फ भी ले सकते हैं. यहां पर स्कूबा डाइविंग भी होती है.
Lakshadweep Place to Visit: कावारत्ती द्वीप समूह और कल्पेनी आइलैंड्स
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
लक्षद्वीप की राजधानी कावारत्ती द्वीप सुंदर आइलैंड्स, सफेद रेत के लिए जाना जाता है. यहां पर 12 एटोल्स और पांच सबमर्ज बैंक हैं. इसके अलावा यहां खूबसूरत नारियल के पेड़ हैं और वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ भी ले सकते हैं. इसके अलावा कल्पेनी द्वीप या कोइफैनी द्वीप में नेचुरल ब्यूटी का आनंद ले सकते हैं. ये तीन चेरियम, पिट्टी और तिलक्कम द्वीप से मिलकर बना है. यहां पर कोरल रीफ, कयाकिंग, स्नोर्कलिंग, कैनोइंग और बोटिंग का आनंद ले सकते हैं.
04:05 PM IST