बिना परमिट Lakshadweep में No Entry! कैसे करें अप्लाई? यहां जानें ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीका
Lakshadweep घूमना चाहते हैं तो पहले Entry Permit के लिए अप्लाई करना होगा. इसके लिए ऑन्लाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके हैं. यहां जानें कैसे मिलेगा लक्षद्वीप एंट्री परमिट?
Lakshadweep Permit: लक्षद्वीप भारत का सबसे छोटा केंद्र शासित प्रदेश है. हाल ही में मालदीव सरकार के राजनेताओं ने पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे पर टिप्पणी की थी, जिसके बाद लक्षद्वीप चर्चाओं का विष्य बना हुआ है. क्या आप जानते हैं लक्षद्वीप में कुल 36 द्वीप हैं. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा बेहद प्रभावी साबित हुई है. अब तई लोगों की वेकेशन लिस्ट में लक्षद्वीप शामिल हो गया है. इसी कड़ी में हम आपको लक्षद्वीप के बारे में कई खास बात बताने जा रहे हैं. जैसे वहां कैसे पहुंचा जा सकता है और वहां जानें का परमिट कैसे मिल सकता है.
लक्षद्वीप के लिए जरूरी है परमिट
आपको बता दें कि अगर आप लक्षद्वीप के निवासी नहीं हैं तो वहां घूमने या रहने के लिए आपके पास एक खास तरह का परमिट होना जरूरी है. ये परमिट आपको ऑथोरिटी से प्राप्त करना होगा. आप ऑन्लाइन परमिट भी ले सकते हैं. इसके लिए आपको ई-परमिट पोर्टल पर जाना होगा. https://epermit.utl.gov.in/pages/signup पर लक्षद्वीप के सेक्शन में सारी जरूरी जानकारी भरें. यहां आपको डॉक्यूमेंट्स भी जमा करने होंगे. परमिट पाने के लिए आपको कम से कम 15 दिन का इंतजार करना होगा.
अगर आप ऑन्लाइन परमिट नहीं लेना चाहते तो आपके पास एक ऑफलाइन तरीका भी है. इसके लिए आपको बस लक्षद्वीप प्रशासन की वेबसाइट से आवेदन प्रिंट करना होगा. ये कावारत्ती जिले के कलेक्टर कार्यालय से भी लिया जा सकता है. मिले गए फॉर्म को भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड की कॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो, होटल बुकिंग प्रूफ, आदि कलेक्टर कार्यालय में जमा करें.
कैसे पहुंचे लक्षद्वीप?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
लक्षद्वीप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो पहले वहां कैसे पहुंचा जाए, ये अच्छे से समझ लें. दरअसल, बेंगलुरु, चेन्नई और कोच्चि के साथ-साथ भारत के कुछ शहरों से लक्षद्वीप के लिए सीधी फ्लाइट टिकट मिलती है. इसलिए आने-जाने के समय अपना कम्फर्ट देखना ना भूलें. वहीं, लक्षद्वीप में रहने के लिए कई बीच हट्स से लेकर प्राइवेट रिजॉर्ट्स भी आसानी से मिल जाएंगे. लक्षद्वीप से जुड़ी सभी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगी.
06:07 PM IST