सर्दियों में घूमने का बना रहें हैं प्लान? इन बातों का रखें खास ख्याल-नहीं होगी कोई दिक्कत
सर्दियों में अगर ट्रैवल का मन बना रहें हैं तो आप यहां बताई गई बातों का खास ख्याल रखें जिससें आपको पूरी ट्रिप के दौरान कोई परेशानी नहीं होगी.
सर्दियां भी शुरू हो गई हैं और नया साल भी आने को है, ऐसे में लोगों ने भी एन्जॉय करने के लिए घूमने का प्लान शुरू कर दिये हैं. ये साल का वो समय हैं जहां भारत की लगभग हर जगह ठंड पड़ने लगती है और कई जगह बर्फ़बारी की शुरुआत भी हो जाती है. इसी का लुत्फ उठाने के लिए लोग बर्फीले पहाड़, जमी हुई झील और खूबसूरत प्राकृतिक नजारे देखने के लिए घूमने की प्लानिंग करने लगते हैं. लेकिन ठंड के मौसम में घूमने का प्लान करते समय कई बातों का खास ख्याल रखना पड़ता है जिससे ट्रिप पर कोई परेशानी न हो और आप आराम से ट्रिप का मजा लें पाएं. चलिए हम आपको बताते हैं कि ऐसी कौन सी बाते हैं जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए.
मौसम का अपडेट रखना जरूरी
आप जिस भी जगह घूमने जाने का प्लान कर रहें हैं, वहां का मौसम अपडेट जरूर चेक करलें. इससे आपको पता लग जाएगा की वहां कैसे कपड़े ले जाना सही होगा और साथ ही जरूरी चीजों को भी कैरी कर सकेंगे. अगर मौसम का अपडेट रखेंगे तो बच्चों के लिए खाने पीने और पहनने की व्यवस्था भी सही तरीके से कर पाएंगे. ऊनी कपड़े, मोजे, टोपी या सर्दी से बचाव के लिए सभी जरूरी चीजों को साथ ले जाएं.
पैकिंग का भी रखें ध्यान
विंटर में घूमने के लिए कपड़ों की पैकिंग करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. इसलिए एक लिस्ट बना लें जिसमें लिखें आपके पास क्या है और आप कितने दिन तक टूर पर रहेंगे और फिर इसी हिसाब से कपड़ों की पैकिंग शुरू करें.
होटल बुकिंग पहले से करें
सर्दी के मौसम में अगर घूमने जा रहें है तो होटल की प्री-बुकिंग जरूर करलें साथ ही इस बात का भी खास ख्याल रखें की होटल रूम में सर्दी से बचने के लिए सब चीजें हो जिसमें रूम हीटर, गीजर शामिल हो सकते हैं.
फर्स्ट एड बॉक्स रखना है जरूरी
ठंड के मौसम में ट्रिप पर आपके साथ बच्चे और उम्र दराज लोग आपके साथ जाते हैं इसलिए जरूरी है कि आप अपने साथ फर्स्ट एड बॉक्स रखें. बच्चे और बुजुर्ग लोग सर्दी में जल्द बीमार पड़ सकते हैं इसलिए सर्दी में उनका खास ध्यान रखना पड़ता है. जरूरी है आप फर्स्ट एड बॉक्स में सर्दी, खांसी, बुखार, दर्द की दवाएं जरूर रख लें.