Places to visit in september: सितंबर का महीना घूमने के लिए बेस्ट माना जाता है. इस मौसम में न ज्यादा गर्मी होती है और न ही सर्दी. आप पहाड़ों से लेकर, रेत या बीच कहीं का भी प्लान कर सकते हैं. अगर आप भी अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ किसी अच्छी जगह की तलाश में हैं तो तो चलिए आपको भारत के कुछ ऐसे जगह के बारे में बताते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Rajasthan 

अगर आपको रेत पसंद है तो आप राजस्थान का प्लान कर सकते हैं. यहां जयपुर के महल, उदयपुर की झीलें, कोटा की कचौरी, जोधपुर के किले, बीकानेर सेव काफी फेमस है. यहां आपको राजा महराजाओं की संस्कृति भा देखने को मिलेगा.

Pondicherry

पांडिचेरी के बीच  पर आप किसी भी मौसम में  जा सकते हैं, लेकिन सितंबर में यहां काफी लोग आते है. यहां का अरबिंदो आश्रम और ऑरोविले काफी फेमस है. अगर आपको नेचर से प्यार है तो ये जगह आपके लिए बेस्ट है.

Sikkim सिक्किम का लाचेन काफी खूबसूरत शहर है. लाचेन के हिल स्टेशन, प्राकृतिक सुंदरता, हिमालय की चोटियों और हरियाली के अनोखे नज़ारे लोगों को काफी आकर्षित करती है. यहां घूमने के लिए त्सोंगमो (चांगू) लेक, नाथू ला दर्रा, युमथांग घाटी,  लाचुंग गांव, सेवन सिस्टर्स वाटर फॉल्स काफी खूबसूरत जगह है. Maharashtra महाराष्ट्र में कई जगह घूमने के लिए काफी फेमस हैं. लोनावला में घूमने की सबसे बेहतरीन जगहों में राजमाची किला भी शामिल है. यहां समुद्र तल से 2,710 फीट की ऊंचाई पर बने इस किले से हाईवे के खूबसूरत नजारे दिखते हैं. यहां घूमने के लिए टाइगर्स लीप, भाजा गुफाएं, कार्ला गुफाएं, भुशी बांध, ड्यूक्स नोज काफी फेमस है. West Bengal अगर आपको शांति और सुकून की जगह पसंद है तो आप पश्चिम बंगाल के डुवर्स जा सकते हैं. यहां घूमने की जगहों में पश्चिम बंगाल में घूमने के लिए 15 सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थल · कोलकाता में शांति निकेतन, सुंदरबन नेशनल पार्क, कलिम्पोंग, दार्जिलिंग घूमने के लिए काफी जगहें हैं. Shillong मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग एक काफी खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां घूमने के लिए खासी और गारो पहाड़ियां काफी फेमस है. हर साल लाखों सैलानी यहां घूमने आते हैं. शिलांग को 'पूर्व का स्कॉटलैंड' कहा जाता है.  यहां घूमने के लिए लेडी हैदरी पार्क, फान नोंगलैट पार्क, उमियम झील, एलिफेंट फॉल, शिलांग पीक, वार्ड की झील, लैटलम घाटी काफी फेमस है.