March Travel Destination: मार्च का महीना आ चुका है. इस महीने में होली, नवरात्र जैसे कई बड़े त्योहार पड़ रहे हैं. सर्दियां बीतने के साथ ही अब गर्मियों ने दस्तक दे दी है. ऐसे में अगर कहं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो टेंशन की कोई बात नहीं है. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे शानदान डेस्टिनेशन, जहां इस मार्च आफ अपने परिवरा या दोस्तों के साथ छुट्टियां बीता सकते हैं. इसमें अपने होली सेलिब्रेशन के लिए मथुरा, वृदावन, योग और एडवेंचर से भरपूर ऋषिकेश समेत कई सारे लोकेशन हैं.

वृंदावन, मथुरा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्च के महीने में होली का त्योहार पड़ता है. इस समय पूरे मथुरा-वृंदावन में होली का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस दौरान भारी संख्या में देश-विदेश से लोग मथुरा-वृंदावन घूमने आते हैं. होली के मौके पर अगर आप भी होली सेलिब्रेट करने के लिए कहीं निकलना चाहते हैं, तो मथुरा, वृंदावन बिल्कुल सही च्वाइस साबित हो सकती है.

ऋषिकेश

योग सिटी के नाम से मशहूर ऋषिकेश जाने के लिए मार्च से बेहतर और कौन सा महीना हो सकता है. ऋषिकेश में पूरे साल सैलानियों का जलसा लगा रहता है. अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं, तो ऋषिकेश जाकर आप राफ्टिंग और बंजी जंपिंग जैसी एक्टिविटी भी कर सकते हैं. 

रणथंभौर

राजस्थान का रणथंभौर अपने खूबसूरत टाइगर रिजर्व के रूप में जाना जाता है. खास बात ये भी है कि मार्च के महीने के आसपास जंगल में बाघ समेत बाकी जानवर पानी पीने के लिए बाहर निकलते हैं. ये समय जंगल सफारी के लिए बहुत खास हो सकता है. 

जयपुर

होली का त्योहार लगभग पूरे भारत में मनाया जाता है, लेकिन राजस्थान में इसकी रौनक अलग ही देखने को मिलती है. होली पर जयपुर का शाही परिवार बहुत ही सुंदर होली समारोह आयोजित करता है. लोक संगीत और नृत्य से भरपूर इस होली फंक्शन में राजस्थान का कल्चर बहुत खूबसूरती से पेश किया जाता है. इसके साथ ही पूरे जयपुर में अलग-अलग जगहों पर बॉलीवुड थीम पार्टी भी होती है. 

मुन्नार

हरे-भरे पहाड़ों और चाय के बागानों से सजा हुआ केरल का मुन्नार आपके मार्च ट्रैवल लिस्ट में शामिल होने के लिए परफेक्ट है. खूबसूरत वादियों में बसी ये जगह दोस्तों और परिवार के साथ आने के लिए बिल्कुल सही है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें