Maha Shivratri 2023 पर IRCTC ने दिया शिव भक्तों को खास तोहफा, बस इतने रुपए में कर लेंगे 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन
Maha Shivratri 2023: महा शिवरात्रि के अवसर पर अगर आप भी भगवान शंकर के ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करना चाहते हैं, तो IRCTC आपके लिए एक खास मौका लेकर आया है.
Maha Shivratri 2023: शिव भक्तों का सबसे बड़ा त्योहार महाशिवरात्रि बस दो दिन में आने वाला है. इस साल शिवरात्रि 18 फरवरी, 2023 को मनाई जाने वाली है. ऐसे में भारी मात्रा में शिवभक्त मंदिर जाते हैं. ऐसे तो भगवान शंकर का मंदिर देश-विदेश में हर कोने-कोन में बना हुआ है, फिर भी भक्तों में शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का बहुत मान होता है. अगर आप भी इस Maha Shivratri 2023 पर भगवान शंकर के इन द्वादश ज्योतिर्लिंगों का दर्शन करना चाहते हैं, तो IRCTC आपके लिए एक खास मौका लेकर आई है. इन खास टूर पैकेज में आप भगवान शंकर के ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस बारे में सबकुछ.
क्या है पैकेज
IRCTC के इस महाशिवरात्रि नव ज्योतिर्लिंग यात्रा (MahaShivratri Nava Jyotirlinga Yatra-SZBD384A) में लोगों को 12 रात 13 दिन का टूर पैकेज मिलता है. लोगों के लिए यह यात्रा मदुरै से शुरू होगी. इस दौरान उन्हें महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, सोमंत, त्रयंबकेश्वर, भीमशंकर, गुरुनेश्वर, आयुंध नागनाथ, पर्ली वैजीनाथ, मल्लिकार्जुन स्वामी दर्शन करने का मौका मिलेगा.
कितनी है कीमत
भक्तों के लिए IRCTC ने इस ज्योतिर्लिंग दर्शन टूर पैकेज को काफी किफायती रखा है. इसके लिए उन्हें केवल ₹15,350 रुपये देना होगा. यह यात्रा 8 मार्च, 2023 से शुरू होकर 20 मार्च तक चलेगी.
क्या होंगे बोर्डिंग प्वाइंट्स
लोगों के लिए मदुरै के अलावा तिरुनोवेली, वुरुदुनगर, मदुरै, डिंडीगुल, करूर, इरोड, सलेम, वारंगल, विजयवाड़ा, जोलारपेट्टई, काटपाडी, पेरंबूर, नेल्लोर पर भी बोर्डिंग प्वाइंट्स बनाए गए हैं.
कैसे कराएं बुकिंग
IRCTC के इस महाशिवरात्रि नव ज्योतिर्लिंग यात्रा (MahaShivratri Nava Jyotirlinga Yatra-SZBD384A) में बुकिंग कराने के लिए आपको IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा. इसके अलावा IRCTC के रीजनल ऑफिस जाकर भी अपनी बुकिंग करा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें