माल ढोने वाला केट्टुवल्लम कैसे बना Houseboat, जिसके लिए पर्यटक खर्च कर देते हैं हजारों रुपए
केरल की हाउसबोट आपको तमाम सुविधाएं देने के साथ आपको धीरे-धीरे आपको पानी का सफर कराती है. लेकिन क्या आपको पता है कि इस हाउसबोट का इस्तेमाल कभी माल ढोने के लिए होता था? यहां जानिए इस बारे में.
![माल ढोने वाला केट्टुवल्लम कैसे बना Houseboat, जिसके लिए पर्यटक खर्च कर देते हैं हजारों रुपए](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2025/01/30/209480-houseboat-1.png?im=FitAndFill=(1200,900))
घूमने के शौकीन हैं तो कभी न कभी आपने हाउसबोट का मजा लिया ही होगा या फिर जल्द ही लेने का प्लान बना रहे होंगे. शाही सुविधाओं से लैस हाउसबोट में रहने का अनुभव बहुत जबरदस्त होता है. इसके लिए दूर-दूर से पर्यटक केरल पहुंचते हैं. यही अनुभव कश्मीर की डल झील की शिकारा में भी काफी हद तक मिल जाता है. लेकिन शिकारा झील में एक ही जगह पर रहती है, वहीं केरल की हाउसबोट आपको तमाम सुविधाएं देने के साथ आपको धीरे-धीरे आपको पानी का सफर कराती है. लेकिन क्या आपको पता है कि इस हाउसबोट का इस्तेमाल कभी माल ढोने के लिए होता था? यहां जानिए इस बारे में.
हाउसबोट कभी केट्टुवल्लम होता था
केरल के हाउसबोट कभी माल ढोने वाला केट्टुवल्लम था. केट्टु का मतलब है 'तैरता ढांचा' और 'वल्लम' का अर्थ है नाव. ये नाव पनस की लकड़ी के गट्ठों से बनती है और इस पर छाल के सहारे छत बनाई जाती है. केरल के केट्टुवल्लम को कभी कई टन चावल और मसालों को लाने-ले जाने और अन्य सामानों की ढुलाई के लिए इस्तेमाल किया जाता था. लेकिन समय के साथ ट्रक वगैरह सामान ढुलाई के तमाम नए साधन आ गए. दूसरे साधन केट्टुवल्लम के मुकाबले सस्ते भी पड़ते थे और इन्हें मेंटेन करने के लिए भी बहुत मेहनत की जरूरत नहीं थी.
ऐसे में केट्टुवल्लम की जरूरत कम होने लगी. तब केरल के नाविकों ने केट्टुवल्लम को टूरिस्ट के लिए इस्तेमाल करने के बारे में सोचा और इसके अंदर वो सभी सुविधाएं दीं, जो एक होटल में मिलती हैं. नाविकों का ये आइडिया काम कर गया और टूरिस्ट इसकी ओर आकर्षित होने लगे. इस तरह करीब 100 साल पुराना केट्टुवल्लम, हाउसबोट में तब्दील हो गया.
Luxurious होटल की सुविधाएं
TRENDING NOW
![Shark Tank India-4:ये 3 भाई बनाना चाहते हैं साड़ी का Zudio, कमाई जान जज हुए हैरान, ₹1Cr के साथ हुई 3 शार्क डील Shark Tank India-4:ये 3 भाई बनाना चाहते हैं साड़ी का Zudio, कमाई जान जज हुए हैरान, ₹1Cr के साथ हुई 3 शार्क डील](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/18/212191-sudathi.jpg)
Shark Tank India-4:ये 3 भाई बनाना चाहते हैं साड़ी का Zudio, कमाई जान जज हुए हैरान, ₹1Cr के साथ हुई 3 शार्क डील
![Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/18/212174-maharatna-psu.jpg)
Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान
![50,000 करोड़ रुपए की ऑर्डर बुक, अब बाजार बंद होने के बाद एनर्जी कंपनी के हाथ लगा बड़ा ऑर्डर, शेयर पर रखें नजर 50,000 करोड़ रुपए की ऑर्डर बुक, अब बाजार बंद होने के बाद एनर्जी कंपनी के हाथ लगा बड़ा ऑर्डर, शेयर पर रखें नजर](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/19/212294-waaree-energies.jpg)
50,000 करोड़ रुपए की ऑर्डर बुक, अब बाजार बंद होने के बाद एनर्जी कंपनी के हाथ लगा बड़ा ऑर्डर, शेयर पर रखें नजर
आज के हाउसबोट में टूरिस्ट के लिए हर शाही सुविधाओं का इंतजाम किया जाता है. इसमें रहने के लिए Luxurious कमरे, कमरे से अटैच वॉशरूम, किचन वगैरह होते हैं. हाउसबोट की सैर करने वाले गेस्ट का भोजन इसी किचन में बनता है. ये हाउसबोट टूरिस्ट को इन सभी सुविधाओं के साथ टूरिस्ट को यात्रा भी कराती है और केरल के खूबसूरत नजारे दिखाती है. इसे चलाने के लिए कम से कम तीन कर्मचारी तैनात रहते हैं क्योंकि ये बोट मीलों का सफर तय करती है. इस कारण इसमें अच्छा खासा डीजल खर्च होता है. यही वजह है कि इसका किराया भी महंगा होता है.
केरल की इन जगहों पर मिलेगा हाउसबोट का मजा
भारत के तमाम कोनों से आने वाले टूरिस्ट के साथ-साथ विदेश से आने वाले टूरिस्ट भी केरल के इस हाउसबोट को काफी पसंद करते हैं. अगर आप भी केरल जाने का मन बना रहे हैं, तो अलेप्पी, तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, कोट्टयम, आलपुझा , एर्नाकुलम , त्रिश्शूर और कासरगोड़ में आपको हाउसबोट में रहने का मौका मिल जाएगा. अलेप्पी तो हाउसबोट का हब है. यहां हर तरह की सुविधाओं वाली हाउसबोट आपको मिल जाएगी. कुछ में तो आपको 5 स्टार होटल की सुविधाएं भी मिल जाएंगी.
04:06 PM IST