PM Modi 19 नवंबर को करेंगे Kashi Tamil Sangamam का उद्घाटन, ढाई हजार से अधिक डेलीगेट्स पहुचेंगे वाराणसी
Kashi Tamil Sangamam: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को काशी तमिल संगमम का उद्घाटन करने वाले हैं. इशके लिए रेलवे 13 ट्रेनों को चलाएगा, जिससे ढाई हजार से अधिक डेलीगेट्स वाराणसी आएंगे.
(Source: Kashi Tamil Sangamam Twitter)
(Source: Kashi Tamil Sangamam Twitter)
Kashi Tamil Sangamam: वाराणसी और तमिल की संस्कृति के बीच सांस्कृतिक संबंधों को फिर से जीवित करने के लिए आज यानी 17 नवंबर से एक महीने चलने वाले 'काशी तमिल संगमम' (Kashi Tamil Sangamam) का आयोजन किया जा है. इस संगमम में शामिल होने के तमिलनाडु से ढाई हजार से अधिक डेलीगेट्स वाराणसी आएंगे, जिनके लिए 13 ट्रेनों को चलाया जाएगा. इसकी पहली ट्रेन में 216 डेलीगेट्स गुरुवार को काशी के लिए रवाना होंगे. प्रधानमंत्री मोदी 19 नवंबर को औपचारिक रूप से इस कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाएंगे.
तमिलनाडु से काशी आएंगे डेलीगेट्स
अधिकारियों ने बताया कि 'काशी तमिल संगमम' (Kashi Tamil Sangamam) में शामिल होने के लिए ढाई हजार से अधिक प्रतिनिधि आएंगे. इसके पहली ट्रेन में 35 प्रतिनिधि रामेश्वरम से, 103 तिरुचिरापल्ली से और 78 चेन्नई से ट्रेन में सवार होंगे. कुल मिलाकर, इन ट्रेनों में 2,592 प्रतिनिधि होंगे और प्रत्येक रेक में 216 प्रतिनिधि शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि ट्रेनें उत्तर प्रदेश जाने वाले रास्ते में 21 स्टेशनों पर रुकेंगी.
A celebration of the timeless bond between Tamil culture and Kashi!
— Ministry of Culture (@MinOfCultureGoI) November 16, 2022
Experience the beautiful connection between these cultures by taking part in #KashiTamilSangamam from 17th November, 2022 - 16th December, 2022 at Varanasi.#AmritMahotsav pic.twitter.com/anWsecSuNT
पीएम मोदी शनिवार को करेंगे उद्घाटन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार को वाराणसी में महीने भर चलने वाले काशी-तमिल संगमम (Kashi Tamil Sangamam) का औपचारिक उद्घाटन करेंगे. महानगर के अध्यक्ष विद्यासागर राय ने कहा कि पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में करीब तीन घंटे के प्रवास के दौरान सभा को भी संबोधित करेंगे. मोदी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के एम्फीथिएटर मैदान में औपचारिक रूप से समागम का उद्घाटन करेंगे.
Hon’ble Governor of Tamil Nadu Shri. R.N. Ravi & Union Minister of State @Murugan_MoS, flagged off the 1st train service carrying delegates for Kashi Tamil Sangamam from Chennai Egmore Railway Station, today. pic.twitter.com/vewqfosd20
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) November 17, 2022
क्या है काशी-तमिल संगमम (Kashi Tamil Sangamam)
वाराणसी और तमिलनाडु के बीच सांस्कृतिक संबंधों को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से काशी-तमिल संगमम (Kashi Tamil Sangamam) का आयोजन वाराणसी में किया जा रहा है. यह 'आजादी का अमृत महोत्सव' (Azadi ka Amrit Mahotsav) के तहत केंद्र सरकार की एक पहल है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
काशी-तमिल संगमम (Kashi Tamil Sangamam) कार्यक्रम का उद्देश्य 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' (Ek Bharat Shreshtha Bharat) की भावना का जश्न मनाना और तमिल भाषा और संस्कृति को उजागर करना है. 17 नवंबर से 16 दिसंबर तक का कार्यक्रम काशी (वाराणसी) और तमिलनाडु के बीच ज्ञान के सदियों पुराने बंधन और प्राचीन सभ्यतागत जुड़ाव को फिर से खोजने का प्रयास करेगा. इसका व्यापक उद्देश्य दो ज्ञान और सांस्कृतिक परंपराओं को करीब लाना, साझा विरासत की समझ पैदा करना और क्षेत्रों के बीच लोगों से लोगों के बंधन को गहरा करना है.
09:43 PM IST