IRCTC Tour Package: उज्जैन पूरी दुनिया में काफी मशहूर है. यहां दर्शन के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं. अगर आप भी काफी समय से यहां जानें का पालन कर रहें हैं तो IRCTC का टूर पैकेज आपके लिए बेस्ट होगा. ये टूर पैकेज अप्रैल के लिए है. तो चलिए आपको बताते हैं पैकेज को लेकर डीटेल.

इस लिंक से चेक करें पैकेज डीटेल-

https://twitter.com/IRCTCofficial/status/1771771187556647107/photo/1

कब से होगी पैकेज की शुरुआत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस टूर पैकेज की शुरुआत 3 अप्रैल को होगी.  

कहां से शुरू होगी पैकेज की शुरुआत

इस पैकेज में की शुरुआत हैदराबाद से होगी. हैदराबाद से आपको फ्लाइट से इंदौर ले जाया जाएगा.  

कितना आएगा खर्च

उज्जैन के इस टूर पैकेज की शुरुआत 33,350 रुपये से हो रही है.

यहां जानें पैकेज किराया

  • इस पैकेज में आपको सिंगल शेयरिंग में 33350 रुपये खर्च करने होंगे.
  • वहीं एक यात्री का डबल शेयरिंग किराया 26700 लगेगा.
  • ट्रिपल शेयरिंग में यात्री को 25650 रुपये देने होंगे.
  • अगर आपके साथ कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है और आप बच्चे के लिए अलग से बेड लेते हैं तो आपको आपको 23550 रुपये लगेंगे.
  • अगर आपके साथ कोई  बच्चा जाता है और आप बच्चे के लिए अलग से बेड नहीं लेते हैं तो आपको आपको 17750 रुपये लगेंगे.
  • वहीं अगर आपके साथ कोई 2-4 साल तक का बच्चा जाता है तो इसके लिए आपको 42,200 रुपये किराया लगेगा.

कितने दिनों का होगा टूर पैकेज

ये टूर पैकेज 4 रात और 5 दिनों का है. इस पैकेज में आपको उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर और इंदौर घूमने का मौका मिलेगा.  

पैकेज को कैसे बुक करें?

आईआरसीटीसी का ये टूर पैकेज बुक करने के लिए आपको IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

इस दिए लिंक पर क्लिक कर बुक करें पैकेज

इस टूर पैकेज के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=SHA15 पर जा सकते  सकते हैं.

पैकेज में क्या-क्या मिलेगा

इस पैकेज में आपको हैदराबाद से इंदौर और इंदौर से हैदराबाद का फ्लाइट टिकट दिया जाएगा.

इसके साथ ही पैकेज में 4 दिन का नाश्ता और 4 रात का खाना दिया जाएगा.

टूर पैकेज के साथ ही आपको ट्र्रैवल इंश्योरेंस भी दिया जाएगा.