Goa Tour Package: अगर आप मार्च में अपने परिवार या दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो IRCTC का Goa vacation टूर पैकेज आपके लिए बेस्ट है. आईआरसीटीसी के इस पैकेज में आपको बजट में गोवा घूमने का मौका मिलेगा. तो चलिए जानते हैं पैकेज डीटेल.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां जानें पैकेज डीटेल

इस IRCTC पैकेज का नाम 'Goa vacation' है. इस पैकेज में आपको नॉर्थ और साउथ गोवा घूमने का मौका मिलेगा. इसके जरिए आप 3 रात और 4 दिन गोवा घूम  सकते हैं.

इस लिंक से चेक कर सकते हैं पैकेज-https://www.irctctourism.com//packagedetails/WBA059.pdf

कहां से होगी पैकेज की शुरुआत?

इस टूर पैकेज की शुरुआत भोपाल से से होगी. जहां आपको फ्लाइट से गोवा ले जाया जाएगा. इस टूर पैकेज की शुरुआत 2 मार्च से होगी. इसके अलावा एक पैकेज 9 मार्च के लिए भी है. जिसमें आपको सुबह का नाश्ता और रात का खाना दिया जाएगा.

IRCTC पैकेज के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

 अगर आपको इस पैकेज से जुड़ी कोई भी डीटेल चाहिए तो आप नीचे दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं.

ये रहा नंबर

8287931726

9321901862

इसके अलावा आप दिए गए ई-मेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं.

www.irctctourism.com

यहां जानें पैकेज किराया

  • इस पैकेज में आपको सिंगल शेयरिंग में 35700 रुपये खर्च करने होंगे.
  • वहीं एक यात्री का डबल शेयरिंग किराया 27950 लगेगा.
  • ट्रिपल शेयरिंग में यात्री को 27250 रुपये देने होंगे.
  • वहीं अगर आपके साथ कोई  बच्चा जाता है और आप बच्चे के लिए  अलग से बेड लेते हैं तो आपको आपको 23050 रुपये लगेंगे.
  • वहीं अगर आपके साथ कोई  बच्चा जाता है और आप बच्चे के लिए अलग से बेड नहीं लेते हैं तो आपको आपको 16550 रुपये लगेंगे.

इस लिंक से चेक करें पैकेज डीटेल

https://irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=WBA059

इन डॉक्यूमेंट की होगी जरुरत

पैन कार्ड

आधार कार्ड

पैकेज में क्या-क्या मिलेगा?

भोपाल-गोवा-भोपाल सेक्टर के लिए इकोनॉमी श्रेणी की हवाई यात्रा.

शेयरिंग आधार पर ए/सी वाहन द्वारा यात्रा कार्यक्रम के अनुसार पर्यटन स्थलों का भ्रमण.

3 स्टार या समकक्ष होटल/रिज़ॉर्ट में एसी कमरों में 03 रात ठहरने का मौका.

भोजन में 3 नाश्ता और 3 रात का खाना पैकेज में मिलेगा.

एसआईसी आधार पर एसी वाहन द्वारा यात्रा कार्यक्रम के अनुसार सभी स्थानान्तरण और दर्शनीय स्थल घूमने का मौका मिलेगा.

प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 01 लीटर पानी की बोतल.

सामान्य यात्रा बीमा