IRCTC Tour Package: अगर आप काफी दिनों से बाबा केदारनाथ और बद्रीनाथ ( Kedarnath-Badrinath Yatra) के दर्शन का प्लान कर रहे हैं तो IRCTC का ये DO DHAM (दो धाम) पैकेज ( Chardham Yatra Package) आपके लिए बेस्ट होगा. दरअसल, मई के लिए रेलवे ने एक ऐसा पैकेज लाया है जिसमें आपको एक साथ दो धाम यानि केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन करने का मौका मिलेगा. तो चलिए आपको बताते हैं पैकेज को लेकर डीटेल.

इस लिंक से चेक करें पैकेज डीटेल

https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=EHA038A पर जा सकते  सकते हैं.

इस लिंक से डायरेक्ट बुक कर सकते हैं टूर पैकेज

ctctourism.com/pacakage_description?packageCode=EHA038A

पैकेज में क्या-क्या मिलेगा?

  • इकोनॉमी क्लास में हवाई यात्रा की टिकट
  • यात्रा कार्यक्रम के अनुसार होटलों में ठहरने का इंतजाम
  • हर दिन सुबह का नाश्ता और रात का खान
  • शेयरिंग आधार पर पर्यटक वाहन द्वारा सभी स्थानांतरण और पर्यटन स्थलों पर घूमने का मौका
  • ट्रेवल इंश्योरेंस

पैकेज में क्या नहीं मिलेगा?

  • हेलीकॉप्टर शटल के लिए आपको अलग से चार्ज देना होगा.
  • फ्लाइट में भोजन नहीं दिया जाएगा.
  • फ्लाइट में सीट का सेलेक्शन आप नहीं चुन पाएंगे.
  • सभी दिन दोपहर का भोजन (LUNCH) नहीं मिलेगा.
  • टट्टू चार्ज, हेलीकाप्टर चार्ज और पालकी चार्ज आपको खुद अपनी जेब से देना होगा.
  • गाईड चार्ज
  • व्यक्तिगत खर्च जैसे लॉन्ड्री, टेलीफोन कॉल, टिप्स और ग्रेच्युटी, मिनरल वाटर, सॉफ्ट और हार्ड ड्रिंक, राफ्टिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, पैराग्लाइडिंग, पोर्टरेज, स्टिल / वीडियो कैमरा चार्ज आपको खुद देना होगा.
  • यात्रा कार्यक्रम में दी गई लिस्ट के अलावा कहीं दर्शनीय स्थलों पर घूमने के दौरान यात्रा का खर्च आपको देना होगा.