IRCTC Tour Package: अगर आप एक साथ कई जगहों पर घूमना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. रेलवे एक टूर पैकेज लेकर आया है इसके जरिए आप मां वैष्णो देवी के साथ-साथ कई जगहों पर घूम सकते हैं. ये टूर पैकेज की शुरुआत 11 अगस्त से होगी. इस टूर पैकेज का नाम MATA VAISHNODEVI WITH UTTAR BHARAT DARSHAN है. तो चलिए आपको बताते हैं क्या है बुकिंग का तरीका.

इस लिंक से डायरेक्ट बुक करें पैकेज-https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=EZBG07 कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका इस ट्रिप जरिए  माता वैष्णो देवी, अमृतसर के गोल्डन टेंपल, हरिद्वार, ऋषिकेश, वृंदावन, आगरा, अयोध्या से लेकर भारत-पाकिस्तान की ऐतिहासिक सीमा वाघा बॉर्डर घूमने का मौका मिलेगा. कितने दिनों का होगा टूर पैकेज इस टूर ‘देखो अपना देश’ कार्यक्रम के तहत हो रही है. यह ट्रिप  11 दिन और 10 रातों का होगा. अध्यात्मिक सफर तय करेंगे. इस आध्यात्मिक और पर्यटन रेल सफर की शुरुआत 11 अगस्त से होगी और 21 अगस्त को वापसी होगी. तो चलिए जानते हैं क्या होगा किराया इस ट्रिप में तीनों क्लास के टिकट उपलब्ध हैं. स्लीपर क्लास के लिए टिकट  17,700 रुपए प्रति व्यक्ति है. जबकि एसी 3 टियर स्टैंडर्ड का शुल्क 27,400 और एसी 3 टियर का किराया 30,300 रुपए प्रति व्यक्ति है. कहां-कहां रुकेगी ट्रेन यह ट्रेन कोलकाता से चलेगी और फिर मेचेदा, खड़गपुर, टाटानगर, राउरकेला, रांची, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, सासाराम और दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर तीर्थयात्रियों के लिए ट्रेन रुकेगी. यह ट्रेन हरिद्वार, ऋषिकेश माता वैष्णो देवी, अमृतसर के गोल्डन टेंपल, मथुरा, वृंदावन, आगरा और अयोध्या से 21 अगस्त को वापस कोलकाता लौटेगी. यहां घूमने का मिलेगा मौका Haridwar: Bharat Mata Devi Temple, Har ki Pauri to join the Ganga Aarti Rishikesh: Ram Jhula, Triveni Ghat Katra: Mata Vaishnodevi Temple Amritsar: Golden Temple & Wagah Border Mathura: Mathura & Vrindavan Agra: Taj Mahal Ayodhya:  Ram Janmabhoomi Temple & Sarayu River क्या-क्या मिलेगी सुविधाएं इस टूर पैकेज में आपको रहने और खाने की सुविधाएं दी जाएगी. जिसमें आपको शुद्ध शाकाहारी खाना मिलेगा. घूमने के लिए वातानुकूलित बस की व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. आईआरसीटीसी ने उत्तर भारत गौरव यात्रा ट्रेन में जो किराया तय किया है उसमें 33 फीसदी सब्सिडी भी शामिल है. इस नंबर पर कॉल कर बुक कराएं टिकट दक्षिण भारत गौरव यात्रा ट्रेन में बुकिंग कराने के लिए आप इस नंबर 8595904082, 8595904077 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं.