Ease My Trip में फ्लाइट्स टिकट बुकिंग में मिलेगा भारी डिस्काउंट, बस इस्तेमाल करें India First और ये कोड
Ease My Trip Discount: ईज माय ट्रिप ने भारत और मालदीव के बीच चल रहे विवाद के बीच यात्रियों को डिस्काउंट ऑफर दिया है. जानिए किस कोड का इस्तेमाल कर ले सकते हैं डिस्काउंट का फायदा.
Ease My Trip Offer: पीएम नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप दौरे के बाद भारत की बीच टूरिस्ट डेस्टिनेशन को लेकर सर्च काफी ज्यादा बढ़ गई है. वहीं, ईज माय ट्रिप के पिट्टी ब्रदर्स ने मालदीव के लिए सारी बुकिंग कैंसिल कर दी थी. Ease My First ने देशवासियों के लिए फ्लाइट्स के लिए खास डिस्काउंट ऑफर लाया गया है. इसके तहत देशवासी दो कोड का इस्तेमाल कर अच्छा डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. ईज माय ट्रिप के को फाउंडर और सीईओ निशांत पिट्टी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
Ease My Trip Offer: Nation First कोड में मिलेगा इतान डिस्काउंट, निशांत पिट्टी ने शेयर किया स्क्रीनशॉट
Ease My Trip के को फाउंडर और सीईओ निशांत पिट्टी ने ट्वीट कर लिखा, 'आप Nation First और Bharat First कोड का इस्तेमाल कर अच्छा-खास डिस्काउंट कोड हासिल कर सकते हैं. इसके साथ निशांत पिट्टी ने स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इसमें दिल्ली से बेंगलुरु और दिल्ली से मुंबई की फ्लाइट्स का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इसमें NationFirst कोड से 700 रुपए से लेकर एक हजार रुपए की छूट मिल रही है. वहीं, Bharat First कोड से 300 रुपए की छूट मिल रही है.
Now use discount codes NATIONFIRST or BHARATFIRST @EaseMyTrip to avail better discounts. pic.twitter.com/2F55MSBhsq
— Nishant Pitti (@nishantpitti) January 10, 2024
मालदीव विवाद के बाद लिया था फैसला, सस्पेंड कर दी थी सारी बुकिंग
भारत और मालदीव विवाद के बाद EaseMyTrip के को फाउंडर और सीईओ निशांत पिट्टी ने सभी मालदीव उड़ान बुकिंग को निलंबित करने की घोषणा की थी. भारत के समर्थन में खड़े होकर, निशांत पिट्टी ने सोशल मीडिया X पर कहा, राष्ट्र के साथ एकजुटता दिखाते हुए, @EaseMyTrip ने मालदीव की सभी उड़ान बुकिंग कैंसिल कर दी हैं. ऑनलाइन ट्रेवल कंपनी EaseMyTrip ने #ChaloLakshadweep द्वारा लक्षद्वीप यात्रा अभियान शुरू किया.'
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
निशांत पिट्टी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, 'एक्स पर अपने पोस्ट में, उन्होंने कहा, "लक्षद्वीप का पानी और समुद्र तट मालदीव/सेशेल्स जितने अच्छे हैं हम @EaseMyTrip पर इस प्राचीन गंतव्य को बढ़ावा देने के लिए विशेष ऑफर लेकर आएंगे, जहां हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में दौरा किया है.'
10:55 PM IST