खाने-पीने के शौकीन हैं तो आइए दिल्ली, इस जगह पर ले सकते हैं मशहूर व्यंजनों का मजा, इन जगहों पर घूम भी सकते हैं...
अगर आप दिल्ली आए हुए हैं या आने वाले हैं, तो यहां तमाम जगहों पर घूम सकते हैं. ये मौसम दिल्ली घूमने के लिहाज से काफी अच्छा है. इसके अलावा दिल्ली के पारंपरिक फूड का आनंद भी ले सकते हैं. इन दिनों दिल्ली में 'जाएका-ए-दिल्ली' फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है.
अगर आप खाने पीने के शौकीन हैं और इस समय दिल्ली में हैं या आने वाले हैं, तो आपके पास एक बेहतरीन चान्स है. इन दिनों दिल्ली के मयूर विहार में 'जाएका-ए-दिल्ली' फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. ये फूड फेस्टिवल मयूर विहार के क्राउन प्लाजा में आयोजित किया गया है. इस फूड फेस्टिवल में आप दिल्ली के मशहूर व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं. ये फूड फेस्टिवल 29 फरवरी तक चलेगा. इसके अलावा आप इस बीच दिल्ली में काफी जगहों पर घूम भी सकते हैं क्योंकि नवंबर से फरवरी का मौसम दिल्ली दर्शन के लिहाज से मुफीद माना जाता है.
इन व्यंजनों का ले सकते हैं मजा
'जाएका-ए-दिल्ली' फूड फेस्टिवल की बात करें तो चांदनी चौक की मशहूर 'परांठे वाली गली' की बेहद पसंद की जाने वाली 'डीप-फ्राइड' ब्रेड परोसने वाला स्टॉल हो, मुंह में घुल जाने वाले कबाब हों या 'मोहब्बत का शरबत' और 'बंटा' जैसे पारंपरिक पेय पदार्थ हों, यहां आपको सब कुछ मिल जाएगा. इसके अलावा यहां आने वाले मेहमान विरासती खानपान का स्वाद लेने के लिए आ सकते हैं. फूड फेस्टविल में आप 'मटन नल्ली निहारी', 'चिकन चंगेजी', 'जहांगीरी कोरमा', 'अकबरी मछली' और 'दाल कुरेशी', रूमाली रोटियां', 'हलवा पराठा', 'शीरमाल' और 'बकरखानी’ जैसे स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं. वहीं 'दौलत की चाट', 'जाफरानी रसमलाई', 'शाही टुकड़ा' का भी आनंद ले सकते हैं.
इन जगहों पर घूम भी सकते हैं…
अगर आप दिल्ली के रहने वाले नहीं हैं और यहां बस कुछ दिनों के लिए आए हैं, तो यहां कई जगहों पर घूम भी सकते हैं. दिल्ली घूमने के लिहाज से ये मौसम काफी अच्छा है. इन दिनों दिल्ली में अमृत उद्यान खुला हुआ है. ये 31 मार्च तक खुला रहेगा. ऐसे में आपके पास अमृत उद्यान को देखने का बेहतरीन मौका है. राष्ट्रपति भवन में मौजूद अमृत उद्यान में आप प्रकृति के सौंदर्य को देख सकते हैं. इस उद्यान में तमाम ऐसे पेड़-पौधे मिलेंगे जो आमतौर पर देखने को नहीं मिलते. दूर-दूर से लोग इसे देखने के लिए आते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा दिल्ली में कुतुब मीनार, लाल किला, अक्षरधाम टेंपल, लोटस टेंपल घूम सकते हैं. कमल के फूल की तरह नजर आने वाला लोटस टेंपल कई मायनों में बेहद खास है. इसकी तुलना ऑस्ट्रेलियाई शहर सिडनी स्थित ओपेरा हाउस से की जाती है. इसके अलावा यहां आने वाले लोगों के लिए इंडिया गेट भी खास आकर्षण होता है. ये ऐतिहासिक गेट राजपथ पर स्थित है. सुबह से लेकर शाम तक इंडिया गेट पर लोगों को हूजूम देखने को मिलता है. रात के समय यहां खासी रौनक होती है.
भाषा से इनपुट
01:05 PM IST