Uttarakhand Tourism: नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. प्रदेश के पर्यटक स्थलों पर होटल में एडवांस बुकिंग चल रही है. इसी बीच सरकार ने सभी होटल, रेस्टोरेंट और ढाबे को 24 घंटे खोलने के आदेश दिए हैं. इसके मुताबिक, 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक सभी होटल, रेस्टोरेंट और ढाबे 24 घंटे खोले जा सकते हैं. यात्रियों को नहीं होगी कोई परेशानी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्रम सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि उत्तराखंड दुकान और स्थापना (रोजगार विनियमन एवं सेवा शर्त) अधिनियम-2017 के तहत रेस्टोरेंट, होटल, ढाबा आदि को 24 घंटे खुले रहने की अनुमति दी गई है. सभी प्रतिष्ठानों में दिन और रातों में शर्तों का पालन करते हुए सेवा देने की अनुमति है. यह आदेश ढाबों, चाय की दुकानों और अन्य खाद्य दुकानों पर भी लागू होता है. नए साल के जश्न के लिए पहाड़ी राज्य में आने वाले पर्यटकों की बड़ी संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया.

नए साल पर होती है काफी भीड़

किसी भी छुट्टी के मौके पर हजारों सैलानी अपने दोस्तों और परिवार के साथ घुमने आते हैं. अभी क्रिसमस के मौके पर भी काफी लोगों ने अपनी छुट्टियां उत्तराखंड में बिताई है. 3 दिन बाद नया साल का आगाज हो जाएगा, इस मौके पर पहाड़ों पर काफी ज्यादा भीड़ होती है. इसको देखते हुए प्रदेश के पर्यटक स्थलों पर होटल में एडवांस बुकिंग चल रही है. इसी बीच सरकार ने सभी होटल, रेस्टोरेंट और ढाबे को 24 घंटे खोलने के आदेश दिए हैं. ताकि यहां आने वालों लोगों को खाने-पीने की दिक्कत न हो.