Best places to visit Sikkim: अगर आप  नवरात्रि में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ सिक्किम का प्लान कर सकते हैं. सिक्किम में भारत की सबसे ऊंची चोटी और पृथ्वी पर तीसरी सबसे ऊंची चोटी, कंचनजंगा स्थित है. यह बहुजातीय और बहुभाषी भारतीय राज्य है. यहां देश विदेश से लोग घूमने के लिए आते हैं. तो चलिए जानते हैं घूमने के लिए बेस्ट जगह. गंगटोक, सिक्किम - Gangtok, Sikkim गंगटोक में स्थित कंचनजंगा काफी खूबसूरत है. गंगटोक में आपको हर जगह घुमावदार सड़कें और पहाड़ियां देखने को मिलेगी. यहां नाथुला पास, एमजी रोड, ताशी व्यू पॉइंट, हनुमान टोक, रेशी हॉट स्प्रिंग्स, हिमालयन जूलॉजिकल पार्क, बाबा हरभजन सिंह मंदिर, गणेश टोक काफी फेमस जगहों में से एक है. युकसोम, सिक्किम - Yuksom, Sikkim सिक्किम का युकसोम शहर में आपको हर जगह हरे भरे पेड़ दिखाई देगा. यहां घूमने के लिए प्राचीन मठ, शांत झरने और झीलें हैं. यहां किसी भी समय आप जा सकते हैं.   त्सोमो झील, सिक्किम - Tsomgo Lake त्सोमो झील भारत की सबसे ऊंची झीलों में शामिल है. इस झील को वहां के लोग काफी पवित्र मानते हैं.यह 5,430 मीटर (17,800 फुट) पर है और हिन्दू  बौद्ध धर्मों के भक्तों के लिए पवित्र मानी जाती है. पेलिंग, सिक्किम - Pelling, Sikkim सिक्किम का पेलिंग शहर समुद्र तल से 6800 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. इस जगह को ट्रेकिंग, माउंटेन बाइकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग के लिए जाना जाता है. यहां घूमने के लिए सांचाचेलिंग मठ, पेमा यांग्त्से मठ, दराप ग्राम, रिम्बी नदी, रिम्बी झरना काफी फेमस है. रवंगला, सिक्किम - Ravangla, Sikkim  सिक्किम का रवांगला शहर अपने सुंदर चाय बागानों के लिए फेमस है. यह शहर पुराने मठों के लिए भी जाना जाता है.  रवांगला के बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेस में बौद्ध पार्क, रलंग मठ, बोन मठ, डोलिंग गोम्पा, रेयॉन्ग सनराइज व्यू पॉइंट है. गुरुडोंगमार झील - Gurudongmar Lake सिक्किम का गुरुडोंगमार झील सर्दियों में बर्फ के पानी से ढका रहता है. इस झील को लेकर ऐसी मान्यता है कि इसमें नहाने से बीमारियां ठीक हो जाती हैं. इसमें बीमारियों को ठीक करने शक्ति है. यहां जाने वाले लोग उस झील का पानी जरूर पीते हैं. कितना आएगा खर्च अगर आप अकेले इस ट्रिप पर जा रहे हैं तो आपको दो से तीन दिन के लिए 10 से 15 हजार का खर्च आएगा. कैसे जा सकते हैं सिक्किम सिक्किम आप हवाई मार्ग से भी जा सकते हैं,जिसका किराया 3 हजार से लेकर 5 हजार तक आएगा. फ्लाइट से आप पाक्योंग हवाई अड्डे तक जा पाएंगे, वहां से आप गंगटोक पहुंचने के लिए टैक्सी ले सकते हैं. ट्रेन से भी जा सकते हैं आप सिक्किम जाने के लिए आपको सिलीगुड़ी (145 किलोमीटर) और न्यू जलपाईगुड़ी (188 किलोमीटर) तक रेल के माध्यम से जाना होगा क्योंकि सिक्किम तक के लिए आपके पास कोई रेलवे साधन नहीं है. सिलीगुड़ी या न्यू जलपाईगुड़ी पहुंच कर आपको वहां से किराए पर टैक्सी लेना होगा. अपनी गाड़ी से भी जाना बेहतर अगर आप अपनी फैमिली के साथ सड़क मार्ग से जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके लंबी छुट्टी लेनी पड़ेगी. हालांकि सड़क मार्ग से यात्रा करने में कोई परेशानी नहीं होगी. इसके अलावा आप बस से भी जा सकते हैं.