Best Place to Visit in Meghalaya: अगर आप मार्च में परिवार या दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्लान कर रहें हैं तो मेघालय आपके लिए बेस्ट होगा. यहां घूमने की कई जगहें हैं. मेघालय की प्राकृतिक सुंदरता, जिसमें गारो, खासी और जयंतिया पहाड़ियां इसे और खूबसूरत बनाती हैं. मेघालय में भारत के कुछ सबसे अनोखे पर्यटन स्थल हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेघालय में घूमने लायक कुछ बेहतरीन जगह  (Best Places to Visit in Meghalaya) मेघालय में घूमने के लिए कई बेस्ट जगह हैं. जिसमें  शिलांग, चेरापूंजी, कोंगथोंग, डावकी, उमियम झील, मावलिननॉन्ग, बालपक्रम नेशनल पार्क, विलियमनगर, नोंगपोह, जोवाई काफी फेमस है. इसके अलावा आप शिलांग पीक , वार्ड झील , डॉन बॉस्को संग्रहालय, वायु सेना संग्रहालय, एलिफेंट फॉल्स , स्प्रेड ईगल फॉल्स और तितली संग्रहालय जा सकते हैं.  

चलिए आपको बताते हैं मेघालय जाने के तीन ऑप्शन हवाई मार्ग से: आप फ्लाइट से भी मेघालय जा सकते हैं. आप विदेश और भारत के लगभग सभी हिस्सों से वहां आसानी से पहुंच सकते हैं. एयरपोर्ट पहुंचने के बाद आप बस या कैब से सार्वजनिक परिवहन का उपयोग कर सकते हैं. सड़क मार्ग से: मेघालय राजमार्गों के नेटवर्क के साथ आसपास के राज्यों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है. अच्छी तरह से जुड़े सड़कों के नेटवर्क की  वजह से आप देश के विभिन्न हिस्सों से आसानी से मेघालय पहुंच सकते हैं. आपको देश के सभी राज्यों से  सीधे मेघालय पहुंचने वाली बसें मिल सकती हैं. रेलवे: मेघालय अभी तक सीधे रेलवे से नहीं जुड़ा है. मेघालय आने के लिए आप निकटतम रेलवे स्टेशन गुवाहाटी, असम में है. गुवाहाटी रेलवे स्टेशन मेघालय से लगभग 180 किमी दूर स्थित है. मेघालय पहुंचने के लिए आपको स्टेशन के बाहर से बस या कैब लेनी होगी. गुवाहाटी रेलवे स्टेशन देश के अन्य हिस्सों, विशेषकर उत्तरी राज्यों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है. वहां से आपको गुवाहाटी के लिए सीधी ट्रेन मिल सकती है. शिलांग (Shillong) में जरूर करें ये एक्टिविटी

  • सुबह के समय झरने के पास जाना
  • फोटोग्राफी
  • कैम्पिंग
  • घुड़सवारी
  • ट्रैकिंग
  • माउंटेन बाइकिंग
  • वॉटर रैपलिंग

शिलांग घूमने के लिए सबसे अच्छा महीना कौन सा है? शिलांग घूमने का सबसे अच्छा समय मार्च से जून तक है, जब मौसम सुहावना और ठंडा रहता है.