Ayodhya Ram Mandir: राम भक्तों के लिए IRCTC का तोहफा, दर्शन के लिए चलाई जाएंगीं 200 से ज्यादा आस्था स्पेशल ट्रेन
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश के तमाम हिस्सों से राम भक्त अयोध्या पहुंचने की तैयारी में हैं. ऐसे में उनकी यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए आईआरसीटीसी की ओर से खास तैयारियां की जा रही हैं.
Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा प्रतिष्ठा कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम के संपन्न होने के बाद देश-दुनिया से अयोध्या में राम भक्तों की भीड़ उमड़ेगी. हर कोई प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए बेसब्र हो रहा है. ऐसे में IRCTC ने राम भक्तों को विशेष तोहफा दिया है. 22 जनवरी को राम मंदिर उद्घाटन के बाद देशभर के तमाम हिस्सों से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगीं.
200 से ज्यादा आस्था स्पेशल ट्रेन
राम लला के दर्शन के लिए सुविधाजनक तरीके से ज्यादा से ज्यादा लोग अयोध्या तक पहुंच पाएं, इसके लिए आईआरसीटीसी की ओर से 'आस्था स्पेशल ट्रेन' चलाई जाएंगीं. 200 से ज्यादा ये ट्रेन देश के तमाम हिस्सों को अयोध्या से जोड़ने का काम करेंगीं. पहली ट्रेन विशाखापत्तनम से चलेगी. शुरुआत में इन ट्रेनों को 90 दिनों के लिए चलाया जाएगा. रिस्पॉन्स के हिसाब से इस सेवा को बाद में आगे भी बढ़ाया जा सकता है.
कैसे होगी बुकिंग
आस्था स्पेशल ट्रेन से जुड़ी सारी डीटेल्स आईआरसीटीसी के पोर्टल से मिल जाएगी. इसी पोर्टल से श्रद्धालुओं को बुकिंग की भी सुविधा मिलेगी. दर्शन के लिए बुकिंग वापसी टिकट के साथ होगी. इसके साथ ही हर ट्रेन में आईआरसीटीसी का टूर मैनेजर मौजूद रहेगा. रेलवे को राम मंदिर में दर्शन को लेकर पूरे साल बुकिंग डिमांड की उम्मीद है. फिलहाल इस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. आस्था स्पेशल ट्रेन के हर कोच में अयोध्या और वहां के मंदिर की तस्वीरों को उकेरा जाएगा. ट्रेन में खाना भी शुद्ध शाकाहारी ही मिलेगा.
फ्लाइट सेवा भी शुरू
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
बता दें कि देश के तमाम हिस्सों से अयोध्या पहुंचने के लिए हाल ही फ्लाइट सेवा भी शुरू की गई है. कोलकाता और बेंगलुरु के श्रद्धालु अब श्रीराम की नगरी अयोध्या फ्लाइट से जा सकेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोलकाता और बेंगलुरु से अयोध्या के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट का शुभारंभ कर दिया है. वहीं सरकार उत्तर प्रदेश के छह जिलों से हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध कराने जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत लखनऊ से करेंगे. राम भक्तों और पर्यटकों को हेलीकॉप्टर सेवा गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज, मथुरा और आगरा से मिलेगी.
10:07 AM IST