Amrit Udyan: अगर आपको प्रकृति से प्यार है और आप दिल्ली-NCR में रहते हैं तो अपने दोस्तों और परिवार के साथ वीकेंड पर राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान घूमने का प्लान कर सकते हैं. यह 31 मार्च तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा. यह सिर्फ रखरखाव के लिए सोमवार को बंद रहता है. सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा अमृत उद्यान राष्ट्रपति भवन में अमृत उद्यान अब सोमवार को छोड़कर सभी दिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक लोगों के लिए खुला रहेगा. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई. यह उद्यान 31 मार्च तक जनता के लिए खुला है. यह रखरखाव के लिए सोमवार को बंद रहता है.  

सोमवार को बंद करेगा अमृत उद्यान राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से शनिवार को जारी बयान में कहा गया, “लोग सोमवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे (अंतिम प्रवेश - शाम पांच बजे) के बीच उद्यान में जा सकते हैं. पहले, यह सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे (अंतिम प्रवेश - शाम 4 बजे) के बीच खुला रहता था.” इस वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं बुकिंग इसके लिए राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट पर बुकिंग कराई जा सकती है. राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 12 के निकट स्वयं-सहायता कियोस्क के सुविधा केंद्र पर भी पंजीकरण कराया जा सकता है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक फरवरी को ‘उद्यान उत्सव 2024’ का उद्घाटन किया था और दो फरवरी से अमृत उद्यान को जनता के लिए खोल दिया गया था. गेंट नंबर 12 पर भी कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन अमृत उद्यान में बुकिंग के लिए आप वेबसाइट visit.rashtrapatibhavan.gov.in/visit/amrit-udyan/rE पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं. वॉक-इन विजिटर्स को सुविधा काउंटरों के साथ-साथ राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 12 के पास स्वयं सेवा केंद्र पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. अमृत उद्यान में विजिटर्स बोनसाई उद्यान, संगीतमय फव्वारा, सेंट्रल लॉन, लॉन्ग गार्डन और सर्कुलर गार्डन से गुजरेंगे. निकास स्थान पर उनके लिए फूड कोर्ट होंगे. इस गेट से होगी एंट्री, मेट्रो स्टेशन से मिलेगी शटल सुविधा सभी विजिटर्स के लिए एंट्री और एग्जिट राष्ट्रपति संपदा के गेट नंबर 35 से होगा, जहां नॉर्थ एवेन्यू राष्ट्रपति भवन से मिलता है. विजिटर्स की सुविधा हेतु केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन से गेट नंबर 35 तक शटल बस सेवा सुबह 9.30 बजे से शाम 5.00 बजे के बीच हर 30 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध रहेगी. विजिटर्स अपने साथ मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक चाबियां, पर्स/हैंडबैग, पानी की बोतलें और शिशुओं के लिए दूध की बोतल ले जा सकते हैं.