Travel Now Pay later: अब घूमने का प्लान नहीं होगा कैंसिल, ट्रैवल नाउ पे लेटर स्कीम से ऐसे उठा सकते हैं फायदा
Travel Now Pay later: बाय नाउ पे लेटर या क्रेडिट कार्ड का ट्रेवल वर्जन है. इसमें आपको पहले कोई पैसे देने की जरूरत नहीं होती है. यह एक तरह का लोन है. कई बैंक और फिनटेक कंपनियां घूमने के लिए TNPL स्कीम की सुविधा दे रही है.
Travel Now Pay later: अगर आप अपने परिवार के साथ कही घूमने का प्लान बना रहे है, और आपका बजट कम है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. जिस तरह से आप बाई नाउ पे लेटर (BNPL) का यूज करके गहने या सामान खरीदने के लिए लोन ले सकते हैं. इसी तरह से कुछ लोन प्रोवाइडर ने Travel Now Pay Later (TNPL) को लॅान्च किया है. ये एक तरह से लोन की तरह काम करता है. इसका यूज आप किसी होटल बुकिंग या अपनी ट्रिप को बुक करने के लिए कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि TNPL लोन कैसे ले सकते हैं और इसके फायदे या नुकसान क्या हैं.
क्या है Travel Now Pay Later स्कीम
ट्रैवल नाउ पे लेटर (TNPL) बाय नाउ पे लेटर (BNPL) स्कीम की तरह है जो कस्टमर को एक बार में प्रोडक्ट खरीदने और फिर आसान मासिक किश्तों में भुगतान करने में सक्षम बनाती है. Make my Trip और Expedia जैसे कुछ ट्रैवल एग्रीगेटर्स ने बाद में भुगतान विकल्प की पेशकश शुरू कर दी है. इसे आप नो कॉस्ट EMI के रूप में चुका सकते हैं या फिर एकमुश्त पैसे भी जमा कर सकते हैं. ये बिलकुल क्रेडिट कार्ड की तरह काम करता है.
क्या है एलिजिबिलिटी
TNPL खरीदारों के लिए एक आकर्षक और आसान विकल्प है, इसे चुनने से पहले कई कारकों पर विचार करने की आवश्यकता है. इसमें आपकी वर्तमान आय, आयु, क्रेडिट स्कोर, नौकरी के टाइप, बिजनेस आदि को ध्यान में रखा जाता है. इसमें कई तरह के ऑप्शन होते हैं. इसलिए आप अपने मुताबिक ऑप्शन सिलेक्ट कर सकते हैं.
TNPL स्कीम के लिए कितना सिबिल स्कोर चाहिए
TNPL लोन डिजिटल तरीके से लिया जा सकता है और इसके लिए अधिक कागजी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं होती है. हालाँकि, एक अच्छे क्रेडिट स्कोर और एक अच्छी क्रेडिट प्रोफ़ाइल लोगों के लिए लोन लेने की प्रक्रिया को आसान बना सकते हैं.
किन बातों से रहें सतर्क
इस सुविधा का लाभ लेने से पहले ट्रेवल एजेंसी या वेबसाइट से इसकी सारी शर्तें अच्छे से समझ लें. ये एक तरह का कर्ज है तो इस पर ब्याज क्या होगा, ये कितने समय के लिए होगा या इसकी कोई छुपी शर्तें हैं. ज्यादातर TNPL स्कीम में लोन चुकाने की अवधि कम होती है और समय पर भुगतान न करने पर भारी ब्याज की पेशकश करती है. इसलिए, समय रहते भुगतान कर दें. समय पर पैसे नहीं लौटाने से आपका क्रेडिट स्कोर भी प्रभावित होगा और आपके लिए आगे लोन लेना मुश्किल हो जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें