Dhanteras 2022: अक्टूबर का महीना यानी कि त्योहारों की धूम. अक्टूबर के महीने में हिंदूओं का सबसे बड़ा त्योहार यानी कि दिवाली आती है और दिवाली से पहले आती है धनतेरस. धनतेरस का दिन काफी शुभ माना जाता है और धनतेरस के दिन सोने की कोई भी चीज खरीदना काफी शुभ होता है. ऐसा माना जाता है कि धनतेरस दिवाली के त्योहार का पहला दिन होता है. इसलिए इस दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि धनतेरस के दिन सोना खरीदने से माता लक्ष्मी घर आती हैं. लेकिन अब देश डिजिटल हो रहा है तो क्यों ना सोने की भी डिजिटल फॉर्म को खरीदा जाए. बता दें कि डिजिटल गोल्ड एक तरह से सुरक्षित भी होता है क्योंकि इसके चोरी होने की संभावना कम रहती हैं और सबसे खास बात ये है कि 1 रुपए की शुरुआती कीमत से आप डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है डिजिटल गोल्ड?

अपनी मेहनत की कमाई को निवेश करने से पहले उस प्रोडक्ट के बारे में पूरी जानकारी आपके पास होनी चाहिए. डिजिटल गोल्ड खरीदना फिजिकल गोल्ड में पैसा लगाने के बराबर है. यहां अंतर बस इतना है कि ये सोना ऑनलाइन खरीदा जाता है और इसे विक्रेता किसी सुरक्षित वॉल्ट में रखता है. 

डिजिटल गोल्ड के जरिए कोई भी शख्स 24 कैरेट हॉलमार्कट वाला गोल्ड कम से कम 1 रुपए की कीमत में खरीद और बेच सकता है. बता दें कि सोना कभी भी अपनी चमक नहीं खोता और इसे भारतीयों की नजरों में सबसे अच्छा इन्वेस्टमेंट बताया जाता है. पहले के मुकाबले अब सोना खरीदना काफी आसान हो गया है. आइए जानते हैं कि देश में कहां और कैसे डिजिटल गोल्ड को खरीदा जा सकता है. 

इन प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं डिजिटल गोल्ड

भारत में, 3 ऐसी कंपनियां हैं जहां से आप डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं. इसमें MMTC-PAMP India Pvt Ltd, Augmont Gold Ltd और Digital Gold India Pvt Ltd कंपनियां शामिल हैं. Digital Gold India Pvt. Ltd अपने सेफगोल्ड ब्रांड के साथ डिजिटल गोल्ड में पैसा लगाने का मौका देती है. 

इसके अलावा एयरटेल पेमेंट्स बैंक सेफगोल्ड (SafeGold) के साथ मिलकर DigiGold की सुविधा देता है. DigiGold देश में डिजिटल गोल्ड का लीडिंग प्रोवाइडर है. एयरटेल पेमेंट्स बैंक के कस्टमर एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए 2 मिनट में ही 24 कैरेट के डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते हैं. 

एयरटेल पेमेंट्स बैंक के जरिए खरीदे गए गोल्ड को SafeGold में सिक्योर करके रखा जाता है. इसके अलावा कस्टमर अपने परिवार और दोस्तों को, जिनके पास एयरटेल पेमेंट्स बैंक का सेविंग्स अकाउंट है, उन्हें DigiGold गिफ्ट भी कर सकते हैं.