Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में होगा सार्वजनिक अवकाश, जानें किन राज्यों में होगी पूरे दिन की छुट्टी
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आखिरी काउंटडाउन शुरू हो गया है. 22 जनवरी को श्री राम लला मंदिर के गर्भगृह में विधि विधान के साथ स्थापित हो जाएंगे.
Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में होगा सार्वजनिक अवकाश, जानें किन राज्यों में होगी पूरे दिन की छुट्टी
Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में होगा सार्वजनिक अवकाश, जानें किन राज्यों में होगी पूरे दिन की छुट्टी
Ayodhya Ram Mandir: हिमाचल प्रदेश सरकार ने 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर राज्य में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. 22 जनवरी, 2024 (सोमवार) का पूरा दिन राम मदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हिमाचल प्रदेश सरकार सभी विभागों/बोर्डों/निगमों/स्कूलों/कॉलेजों/विश्वविद्यालयों आदि में सार्वजनिक अवकाश के रूप में मनाया जाएगा. अयोध्या में लल्ला प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरे दिन की छुट्टी रहेगी. उपरोक्त अवकाश दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए लागू होगा.
हिमाचल प्रदेश सरकार ने 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर राज्य में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। pic.twitter.com/HzOqLjR73x
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2024
यहां देख सकते हैं लाइव
इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आप डीडी न्यूज़ (DD News) और कई नेशनल चैनल पर घर बैठे देख सकते हैं. इसके अलावा आप डीडी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर भी इसका लाइव टेलिकास्ट देख सकते हैं. डीडी न्यूज ने अयोध्या में विभिन्न जगहों पर 40 कैमरे लगाए हैं. जिससे राम मंदिर मंदिर प्राण प्रतिष्ठा ( Ramlala) का लाइव टेलीकास्ट दिखाया जाएगा. समारोह का प्रसारण अत्याधुनिक 4k तकनीक में किया जाएगा.
कई सरकारी ऑफिस होंगे बंद
भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर कई राज्य सरकारों ने जहां सरकारी ऑफिस, स्कूल और कॉलेज में पूरे दिन की छुट्टी घोषित की है. वहीं, कई राज्यों में आधे दिन की छुट्टी है. इससे पहले केंद्र सरकार ने भी अपने सभी कर्मचारियों के लिए आधे दिन की छुट्टी घोषित कर दी है. इसके अलावा कई राज्यों ने 22 जनवरी को ड्राई डे की घोषणा की है. साथ ही मीट की दुकानें बंद करने का भी आदेश दिया है.
उत्तर प्रदेश में होगी पूरे दिन की छुट्टी
दिल्ली सरकार के कार्यालय अयोध्या में राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर आधे दिन के लिए बंद रहेंगे. उत्तर प्रदेश में पूरे दिन सरकारी ऑफिस, स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे. इसके अलावा शराब की दुकानें भी बंद रहेगी. मध्य प्रदेश में स्कूल, कॉलेज में छुट्टी होगी. सभी सरकारी कार्यालय आधे दिन के लिए बंद रहेंगे . इसके अलावा शराब और भांग की दुकानें भी बंद रहेगी. हरियाणा में स्कूल बंद रहेंगे और शराब की दुकानें भी बंद रहेगी. छत्तीसगढ़ में सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे.
महाराष्ट्र में सार्वजनिक छुट्टी
ओडिशा में सभी सरकारी ऑफिस और रेवेन्यू और मजिस्ट्रेट कोर्ट आधे दिन यानी दोपहर ढाई बजे तक बंद रहेंगे. गुजरात में सरकारी ऑफिस और स्कूल बंद रहेंगे. असम में सभी सरकारी ऑफिस और स्कूल दोपहर ढाई बजे तक बंद रहेंगे. महाराष्ट्र में सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. उत्तराखंड में सरकारी ऑफिस में आधे दिन की छुट्टी होगी. राजस्थान में सरकारी दफ्तरों में आधे दिन की छुट्टी होगी और ड्राई डे रहेगा.
03:11 PM IST