Miss Universe Pageant 2023: भारत ने कितनी बार जीता है मिस यूनिवर्स का खिताब, क्या आप जानते हैं?
भारत की ब्यूटी पेजेंट्स ने न केवल राष्ट्रीय मंच पर जीत हासिल की है, बल्कि मिस यूनिवर्स के वैश्विक मंच पर भी अपनी अमिट छाप छोड़ी है. मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में दुनिया भर की सुंदरियां भाग लेती है. इसी कड़ी में अब तक भारत ने 3 बार मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया है.
इस साल 72वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता (Miss Universe 2023) 18 नवंबर 2023 को सैन साल्वाडोर, अल साल्वाडोर में जोस एडोल्फो पिनेडा एरिना में आयोजित की जाएगी. इस बार मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में 23 साल की श्वेता शारदा भारत को रिप्रेजेंट करेंगी. जिनके ऊपर पूरे भारत की नजरें टिकी हुई हैं. भारत की ब्यूटी पेजेंट्स ने न केवल राष्ट्रीय मंच पर जीत हासिल की है, बल्कि मिस यूनिवर्स के वैश्विक मंच पर भी अपनी अमिट छाप छोड़ी है. मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में दुनिया भर की सुंदरियां भाग लेती है. इसी कड़ी में अब तक भारत ने 3 बार मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया है. आइए जानते हैं कौन-सी 3 ब्यूटी पेजेंट्स ने यह खिताब अपने नाम किया है.
1. सुष्मिता सेन, 1994: ए ट्रेलब्लेज़र ट्रायम्फ
सुष्मिता सेन ने फिलीपींस के मनीला में आयोजित मिस यूनिवर्स 1994 प्रतियोगिता में भारत के लिए खिताब जीता. 21 मई 1994 को उन्हें मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया गया और उन्होंने यह प्रतिष्ठित खिताब हासिल करने वाली पहली भारतीय बनकर इतिहास रच दिया. ये जीत इसलिए भी बड़ी थी क्योंकि इससे पहले किसी भी भारतीय ने ये खिताब अपने नाम नहीं किया था.
2. लारा दत्ता, 2000: ग्रेस एंड ग्लैमर पर्सोनिफ़ाइड
लारा दत्ता ने 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर भारत की जीत का सिलसिला जारी रखा. 12 मई 2000 को लारा दत्ता को मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया गया और वह यह सम्मान हासिल करने वाली दूसरी भारतीय महिला बनीं. मिस यूनिवर्स बनने के बाद लारा दत्ता ने अभिनय की दुनिया में अपना हाथ आजमाया और उन्होंने बॉलीवुड फिल्म 'अंदाज' से डेब्यू किया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
3. हरनाज़ संधू, 2021: एक नए युग की शुरुआत
भारत की मिस यूनिवर्स विरासत के सबसे नए युग की हरनाज़ संधू ने 2021 में इतिहास रच दिया. 3 मार्च 2000 को चंडीगढ़ में जन्मी हरनाज़ एक सिख परिवार से आती हैं और मिस चंडीगढ़ 2017 जीतने से लेकर मिस यूनिवर्स 2021 बनने तक का उनका सफर उल्लेखनीय रहा है. हरनाज़ संधू ने 21 साल की उम्र में इज़राइल के इलियट में आयोजित 70वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. 13 दिसंबर, 2021 को, उन्हें मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया गया, 21 साल के अंतराल के बाद यह खिताब भारत में वापस लाया गया.
01:06 PM IST