Miss Universe Pageant 2023 LIVE Streaming: कौन बनेगा मिस यूनिवर्स? टैलेंट दिखाने को तैयार हैं ये कंटेस्टेंट, यहां देखें लाइव
Miss Universe Pageant 2023: इस बार मिस यूनिवर्स का खिताब किसको जाएगा? कौन-कौन ले रहा है हिस्सा. ये सवाल सभी के मन में होंगे. यहां जानिए इस LIVE इवेंट को आप कब-कहां, कैसे देख सकेंगे.
Miss Universe Pageant 2023 LIVE Streaming: इस बार मिस यूनिवर्स का खिताब किसको जाएगा? कौन-कौन ले रहा है हिस्सा. ये सवाल सभी के मन में होंगे. बता दें, इस साल Miss Universe Pageant का कॉम्पीटीशन 18 नवंबर को अल साल्वाडोर में होने जा रहा है. इसमें 90 देश के कंटेस्टेंट हिस्सा ले रहे हैं. वहीं इंडिया की तरफ से हिस्सा ले रही हैं मिस दिवा 2023.
कहां-कब और कैसे देखें Miss Universe Pageant 2023 LIVE Streaming
मिस यूनिवर्स कॉम्पीटीशन अल साल्वाडोर की राजधानी सैन साल्वाडोर में जोस एडोल्फो पिनेडा एरिना में होने जा रहा है. इस कॉम्पीटीशन में 13,000 लोग पार्टीसिपेट कर रहे हैं. नेशनल कॉस्ट्यून कॉम्पीटीशन 16 नवंबर को रात 9 बजे हो चुका है. इसका LIVE टेलीकास्ट होगा. टेलीमुंडो इसे अमेरिका में स्पेनिश में टेलीकास्ट करेगा, जबकि द रोकू चैनल इसके लिए स्ट्रीमिंग एक्सेस देगा. भारतीय समयनुसार ये सुबह 6:30 बजे आयोजित होगा. इसे Miss Universe के यूट्यूब चैनल, X अकाउंट पर LIVE देख सकते हैं.
भारत को ये मॉडल करेंगी रिप्रेजेंट
इस 72वें मिस यूनिवर्स कॉम्पीटीशन में Shweta Sharda भारत को रिप्रेजेंट करने जा रही हैं.
कौन है श्वेता शारदा?
- श्वेता शारदा मिस दिवा यूनिवर्स 2023 की विजेता रह चुकी हैं.
- श्वेता ने इंदिरा गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है.
- 22 साल की श्वेता चंडीगढ़ की रहने वाली हैं.
- वो एक मॉडल और एक डांसर हैं.
- वे डांस दीवाने, डांस प्लस और डांस इंडिया डांस जैसे कई टीवी रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं.
- इतना ही नहीं उन्हें रियलिटी शो झलक दिखलाजा के कोरियोग्राफर के तौर पर भी साइन किया गया है.
लेवल के हिसाब से होगा सेलेक्शन
TRENDING NOW
मिस यूनिवर्स के सेलेक्शन के लिए कॉम्पीटीशन में हिस्सा ले रही पार्टीसिपेंट्स को इस बार अलग-अलग लेवल से गुजरना होगा. इसमें पर्सनल स्टेटमेंट, इंटरव्यू, इवनिंग गाउन्स और स्विमवीयर में प्रेजेंटेशन शामिल हैं. 18 नवंबर को होने वाले इस मोस्ट अवेटेड कंपीटीशन को जेनी माई जेनकिंस और मारिया मेननोस और फॉर्मर मिस यूनिवर्स ओलिविया कुल्पो होस्ट करेंगे. 12 बार के फेमस ग्रैमी विनर जॉन लीजेंड अपने म्यूजिक से महफिल में चार चांद लगाएंगे.
05:29 PM IST