The Country of Midnight: क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा देश भी है जहां सिर्फ 40 मिनट के लिए रात होता है. इसे सुनकर जरुर आप हैरान होंगे लेकिन ये सच है. उत्तरी नॉर्वे के हेमरफेस्ट शहर में सूरज सिर्फ 40 मिनट के लिए ही डूबता है तो चलिए जानते हैं क्या है इसके पीछे की वजह. जानें क्या है इसके पीछे की वजह दुनिया में कई अजीबो-गरीब चीजें देखने और सुनने को मिलती है. कहीं रात 24 घंटे की रातें होती हैं तो कहीं दिन काफी लंबा होता है. इसी तरह उत्तरी नॉर्वे के हेमरफेस्ट शहर में साल के 76 दिन रात सिर्फ 40 मिनट की होती हैं. यहां मई से लेकर जुलाई के बीच रात के ठीक 12:43 पर सूरज डूब जाता है और इसके ठीक 40 मिनट बाद यानी रात के करीब 1:30 बजे सूर्योदय हो जाता है. इसलिए इसे ‘कंट्री ऑफ मिडनाइट सन'( Country of Midnight Sun) भी कहा जाता है. यह है असल वजह वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह एक खगोलीय घटना है. यहां पृथ्वी 66 डिग्री का कोण बनाते हुए घूमती है.इसी झुकाव के कारण दिन और रात के समय में अंतर होता है. यही कारण है कि सूर्य केवल 40 मिनट के लिए अस्त होता है. नार्वे यूरोप महाद्वीप में स्थित एक देश है. उत्तरी ध्रुव के सबसे नजदीक होने के कारण ये बहुत ही ज्यादा ठंडा देश है. यह देश बर्फीली पहाड़ियों और ग्लेशियरों से भरा पड़ा है. नॉर्वे देश के अजब-गजब फैक्ट्स नॉर्वे देश में सरकार ने FM radio को आधिकारिक तौर बंद कर दिया है. घर में टेलीविज़न होने पर वार्षिक शुल्क लगाया जाता है. इस देश में नागरिकों को अपनी कमाई छुपाना मना है. अगर कोई अपनी कमाई छुपाता है तो यह एक गैर कानूनी अपराध है. नॉर्वे देश के क़ानून में  हत्या करने पर फांसी या उम्रकैद का प्रावधान नही है, अधिकतम सजा के तौर पर 21 वर्ष कैद की सजा है.