प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिनों की अमेरिका की राजकीय यात्रा पर हैं. इस बीच पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी ने न्यूयॉर्क में सीईओ, नोबेल पुरस्कार विजेताओं, विद्वानों, उद्यमियों, अर्थशास्त्रियों, कलाकारों, शिक्षाविदों, स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों से मुलाकात की. इस बीच वे  न्यूयॉर्क में टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क से भी मिले. इस बीच एलन मस्‍क ने खुद को पीएम नरेंद्र मोदी का फैन बताया और भारत आने की इच्छा जताई. उन्होंने कहा कि वह अगले साल भारत दौरे पर आएंगे.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने कहा कि 'मैं भारत के भविष्य को लेकर अविश्वसनीय रूप से उत्साहित हूं. भारत में दुनिया के किसी भी बड़े देश की तुलना में अधिक संभावनाएं हैं. मैं कह सकता हूं कि पीएम मोदी भारत के लिए काफी फिक्र करते हैं और वहां काफी चीजें सही करना चाहते हैं. उनका नजरिया नई कंपनियों को लेकर बहुत उदारवादी है. वे हमें महत्वपूर्ण निवेश करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. मैं मोदी का प्रशंसक हूं. 

एलन मस्क ने पीएम मोदी से मुलाकात के बारे में बताते हुए कहा कि उनके साथ शानदार मुलाकात रही. 

सोलर एनर्जी क्षेत्र में भारत में अपार संभावनाएं हैं. मैं अगले साल भारत आने की योजना बना रहा हूं. 

प्रधानमंत्री के सपोर्ट के लिए बहुत बहुत धन्यवाद.