Amazon Sale में Tecno के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, होगी 4500 रुपये तक की बचत, मिलेंगे ढेरों ऑफर्स
TECNO Festive Carnival: टेक्नो ने अपने कस्टमर्स के लिए टेक्नो फेस्टिवल कार्निवल लॉन्च किया है, जहां उन्हें कई सारे स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है.
TECNO Festive Carnival: फेस्टिव सीजन आने के साथ ही लोगों के लिए ऑफर्स की बरसात शुरू हो चुकी है. 23 सितंबर यानि आज से ही अमेजन ने अपनी Great Indian festival sale और flipkart ने अपनी Big Billion Days Sale शुरू कर दी है. इसमें कस्टमर्स को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से लेकर होम ड्यूरेबल्स तक पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. इसी तरह मोबाइल कंपनी टेक्नो (Tecno) भी अपना फेस्टिव ऑफर लेकर आई है. Tecno ने अपना फेस्टिव कार्निवल (TECNO Festive CARnival) अमेजन के ग्रेट इंडिया सेल के दौरान ही लॉन्च किया है, जहां कस्टमर्स को टेक्नो के स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट मिलेगा.
टेक्नो का फेस्टिव कार्निवल शुरू
टेक्नो मोबाइल (TECNO Mobile) ने एक स्टेटमेंट में बताया कि मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी इस फेस्टिव सीजन में अमेजन ग्रेट इंडिया फेस्टिव सेल के दौरान Amazon पर ही TECNO Festive CARnival को लॉन्च किया है, जहां कस्टमर्स को POP और SPARK प्रोडक्ट्स को खरीदने पर भारी डिस्काउंट और ऑफर्स का मजा मिलने वाला है. इसके साथ ही उन्हें इस कार्निवल में वीकली रिवॉर्ड्स भी जीतने का मौका मिल सकता है.
TECNO SPARK 9 पर है ये ऑफर
Tecno Spark 9 के 4GB+ 64GB वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये है. लेकिन कस्टमर्स इसे TECNO Festive CARnival में 6,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके साथ ही उन्हें 1,290 रुपये के ईयरफोन्स भी स्पेशल ऑफर में मिलेंगे. वहीं फोन के 6GB+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ऑफर के साथ 8,549 रुपये पड़ने वाला है.
TECNO SPARK 9 में कस्टमस को 7GB तक एक्सपेंडेबल RAM, 6.6 इंच HD+ स्क्रीन, 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं.
TECNO POP 5 LTE के ऑफर्स
टेक्नो के इस Festive CARnival में कस्टमर्स TECNO POP 5 LTE को ऑफर वैल्यू के साथ 5,309 रुपये में खरीद पाएंगे. इसकी कीमत 8,099 रुपये है. TECNO POP 5 LTE में कस्टमर्स को 8MP Dual Rear Camera मिलता है. इसके साथ ही उन्हें 1,290 रुपये के ईयरफोन्स भी स्पेशल ऑफर में मिलेंगे.
कब तक चलेगा ऑफर
TECNO Festive CARnival कस्टमर्स के लिए 23 सितंबर से 31 सितंबर के बीच चलेगा. इस दौरान लोगों को इस सेल में वीकली लकी ड्रॉ जीतने का भी मौका मिलेगा. वहीं इन ऑफर्स के साथ ही उन्हें कई सारे बैंक ऑफर्स भी मिलने वाले हैं. जैसे उन्हें भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसदी तक का डिस्काउंट भी मिलने वाला है.