T20 World Cup 2024 Big Update: साल 2024 में होने वाले टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) को लेकर एक बड़ी खबर है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान डॉमिनिका में एक भी मैच नहीं होंगे. डॉमिनिका की सरकार ने विश्व कप के मैचों की मेज़बानी से हाथ खींच लिया है. उनका कहना है कि तय समय में विश्व कप के लिए ज़रूरी निर्माण कार्य पूरे नहीं हो पाएंगे. बता दें कि डॉमिनिका उन सात कैरेबियाई देशों में से एक है, जिसे विश्व कप की मेज़बानी मिली थी.

डॉमिनिका ने बताई ये वजह

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डॉमिनिका सरकार के बयान के अनुसार विंडसर पार्क के मैदान पर एक ग्रुप मैच और दो सुपर 8 मैच होने थे. बयान के अनुसार सरकार ने कहा कि 'हमें ठेकेदारों से जो टाइमलाइन मिली थी, उसके अनुसार हम तय समय पर स्टेडियम के निर्माण कार्यों को पूरा नहीं करा सकते, इसलिए हम टी20 विश्व कप मैचों की मेज़बानी से पीछे हट रहे हैं. यह फ़ैसला सभी लोगों के हित में है. हम क्रिकेट वेस्टइंडीज़ को शुक्रिया और विश्व कप की मेज़बानी के लिए शुभकामना भी देना चाहते हैं.'

अब प्‍लान बी होगा लागू

क्रिकेट वेस्टइंडीज़ ने भी डॉमिनिका सरकार के इस फ़ैसले को स्वीकार किया है और आईसीसी को इसकी जानकारी दी है. टी20 विश्व कप के टूर्नामेंट डायरेक्टर फ़वाज़ बख़्श ने कहा, 'जब बड़े पैमाने पर आप कोई टूर्नामेंट आयोजित करते हो तो ऐसी परिस्थितियों का आना अवश्यंभावी होता है. हमारे पास प्लान बी है और हम उसको लागू करने की कोशिश करेंगे.'

4 से 30 जून के बीच होगा फाइनल मैच

बता दें‍ कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन 4 से 30 जून के बीच होता है. ये मैच अमेरिका और वेस्टइंडीज के 10 शहरों में 27 दिनों तक चलेगा. इस दौरान 20 टीमों के बीच 55 मैच होंगे. 20 टीमों को 5-5 टीमों के 4 ग्रुप में बांटा जाएगा. ग्रुप स्टेज में 40 मैच होंगे. सभी ग्रुप की 2-2 टॉप टीमें सुपर-8 स्टेज में पहुंचेंगी, इस स्टेज में 12 मैच होंगे. सुपर-8 की भी 2-2 टॉप टीमें सेमीफाइनल में क्वालिफाई करेंगी. इसके बाद 30 जून 2024 को टूर्नामेंट का फाइनल मैच होगा.