Ind Vs Aus: अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया से छीना था वर्ल्ड कप का ताज, फाइनल में टीम इंडिया के लिए बन रहे ये संयोग
World Cup 2023 Final, Ind Vs Aus: विश्वकप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा. टीम इंडिया लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है. जानिए इस साल टीम इंडिया के पक्ष में क्या बन रहे हैं संयोग.
World Cup 2023 Final, Ind Vs Aus: वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. 20 साल बाद दोनों टीमें विश्वकप फाइनल में आमने-सामने हैं. भारत के पास साल 2003 विश्वकप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली करारी हार का बदला लेने का सुनहरा मौका है. टीम इंडिया इस विश्वकप में अभी तक इकलौती टीम है, जो अजेय रही है. भारत के सभी खिलाड़ी फॉर्म में है और टीम एकजुट होकर प्रदर्शन कर रही है. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया विश्वकप के शुरुआती दो मैच गंवाने के बाद लगातार आठ मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है. इस विश्वकप में टीम इंडिया के लिए कई अच्छे संयोग बन रहे हैं. जानिए क्या हैं ये संयोग.
World Cup 2023 Final, Ind Vs Aus: अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया से छीना था विश्व विजेता का खिताब
भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबला एक लाख 32 हजार दर्शकों की क्षमता वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा. भारत ने ग्रुप स्टेज में इस मैदान में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को हराया था. वहीं, इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने अपने चिर प्रतिद्वंदी इंग्लैंड को हराया था. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 2011 विश्वकप क्वार्टरफाइनल भी इसी मैदान पर खेला गया था. भारत ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर विश्वकप से बाहर किया था और 12 साल बाद विश्वकप का ताज छीना था.
World Cup 2023 Final, Ind Vs Aus: 2003 जैसे बन रहे हैं संयोग, भारत के पक्ष में जा रही ये बात
विश्वकप 2023 में साल 2003 जैसा संयोग बन रहा है. साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची थी. इस बार टीम इंडिया लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में आई है. ग्रुप स्टेज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था. इस बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था. साल 2003 में भारत लगातार आठ मुकाबले जीतकर फाइनल में पहुंचा था. इस बार ऑस्ट्रेलिया लगातार आठ मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है. 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने विश्वकप जीता था. इस बार भारतीय फैंस को उम्मीद है कि रोहित शर्मा ट्रॉफी उठाएंगे.
World Cup 2023 Final, Ind Vs Aus: टीम इंडिया ने तोड़े 20 साल पुराने कई रिकॉर्ड
टीम इंडिया ने साल 2003 के बाद कई रिकॉर्ड्स तोड़े हैं. इस विश्वकप से पहले भारत ने न्यूजीलैंड को साल 2003 में हराया था. इस वर्ल्ड कप में भारत ने न्यूजीलैंड को न सिर्फ ग्रुप स्टेज में हराया बल्कि सेमीफाइनल में भी पहली बार हराया. भारत ने इस विश्वकप में इंग्लैंड को भी 20 साल बाद हराया था. विश्वकप में भारत ने इंग्लैंड को आखिरी बार साल 2003 में ही हराया था. सचिन तेंदुलकर ने 2003 विश्वकप में 673 रन बनाए थे. इस विश्वकप में विराट कोहली अभी तक 711 रन बनाकर ये रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं.