World Cup Final, Ind Vs Aus: अहमदाबाद में सब कुछ महंगा, होटल में एक दिन का किराया एक लाख रूपए के पार
Ind Vs Aus, World Cup 2023 Final: विश्वकप 2023 का फाइनल भारत और ऑश्ट्रेलिया के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में 19 नवंबर को खेला जाएगा. इससे पहले अहमदाबाद में होटल के किराए और फ्लाइट्स के टिकटों में भारी उछाल आया है.
Ind Vs Aus, World Cup 2023 Final: विश्वकप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा. भारत पाक महामुकाबले के बाद अहमदाबाद पिछले एक महीने में दूसरे महामुकाबले का गवाह बनने जा रहा है. इस मैच को देखने के लिए देश-विदेश से लोग आ रहे हैं. ऐसे में अहमदाबाद में होटल के कमरों के किराए आसमान छूने लगे हैं. यही नहीं, फ्लाइट्स की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल आया है. गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद की एक लाख 32 हजार दर्शक क्षमता है.
Ind Vs Aus, World Cup 2023 Final: 50 हजार रुपए से एक लाख रुपए तक पहुंचा एक दिन का किराया
फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ गुजरात के अध्यक्ष नरेंद्र सोमाणी ने कहा, 'अहमदाबाद में होने वाले आईसीसी विश्वकप 2023 फाइनल के कारण होटल के किरायों में वृद्धि हो रही है. भारत फाइनल में पहुंच गया है. भारतीय फैंस में ही न सिर्फ उत्साह है, बल्कि दुबई, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के नागरिक भी भारत आकर मैच देखना चाहते हैं. होटल में जिन कमरों का किराया 20 हजार रुपए है, उसका किराया 50 हजार रुपए से एक लाख 25 हजार रुपए तक पहुंच गया है.'
Ind Vs Aus, World Cup 2023 Final: फ्लाइट्स के टिकटों में आया भारी उछाल
होटलों के अलावा फ्लाइट्स के टिकटों की कीमतों में भी भारी उछाल आया है. नई दिल्ली से अहमदाबाद जाने वाली विस्तारा की फ्लाइट्स की कीमत 46 हजार रुपए से पार कर गई है. स्पाइसजेट के फ्लाइट्स की कीमत ₹ 9,573 है. वहीं, 18 नवंबर 2023 को नई दिल्ली से अहमदाबाद के लिए विस्तारा के फ्लाइट्स की कीमत 19,509 रुपए है. इसके अलावा इंडिगो के फ्लाइट्स की कीमत 22 हजार 793 है. इंडिगो के फ्लाइट्स के टिकट्स की कीमत 40 हजार 213 रुपए तक है.
भारत विश्वकप 2023 में अभी तक अजेय रही है. टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले जीते हैं. भारत ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही पाकिस्तान को सात विकेट से हराया था. भारत ने ग्रुप स्टेज में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया था. वहीं, पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 70 रन और दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को तीन विकेट से हराया था.