Ind Vs Aus World Cup 2023, Rohit Sharma Press Conference: विश्वकप 2023 भारत और ऑस्ट्रेलिया फाइनल मुकाबले से पहले दोनों टीमें अपनी तैयारियों को फाइनल टच दे रही है. फाइनल मुकाबले से एक रात पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने सभी खिलाड़ियों के माइंडसेट पर खुलकर बात की है. कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह पिछले कई वक्त से इस मैच के लिए तैयारी कर रहे हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की उस बात का जवाब दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस टीम में 2015 वर्ल्ड कप फाइनल खेल चुके छह-सात खिलाड़ी हैं. यही नहीं, उन्होंने प्लेइंग 11 को लेकर भी हिंट दिया है.  

Ind Vs Aus World Cup 2023, Rohit Sharma Press Conference: ढाई साल से कर रहे हैं तैयारी, सभी का रोल साफ

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICC विश्व कप के फाइनल मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'हमने इस दिन के लिए काफी पहले से तैयारी की थी. हमने टी20 विश्व कप सेमीफाइनल और WTC फाइनल भी खेला था. तीनों फॉर्मेट में हम सही खिलाड़ियों का चयन करना चाहते थे. हम पिछले ढाई साल से ऐसा कर रहे हैं. हमने हर किसी की रोल साफ कर दिया है. इससे हमें बहुत मदद मिली है और उम्मीद है कि हम फाइनल में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे.'       

 

Ind Vs Aus World Cup 2023, Rohit Sharma Press Conference:  रोहित शर्मा ने दिया ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को जवाब

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के उस सवाल का जवाब दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी टीम में छह-सात ऐसे खिलाड़ी हैं जो 2015 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं. इसका फायदा मिलता है. रोहित शर्मा ने इस पर कहा, 'ऐसा कोई फायदा नहीं है. इस इंडिया टीम में कई खिलाड़ी हैं, जिन्होंने कई नॉकआउट मैच खेले हैं. भले ही किसी ने वर्ल्ड कप फाइनल नहीं खेले हैं पर इस टीम में वह जज्बा, आत्मविश्वास और अनुभव है, जो आपको वर्ल्ड कप फाइनल के लिए चाहिए.'

Ind Vs Aus World Cup 2023, Rohit Sharma Press Conference: फाइनल के लिए प्लेइंग 11 पर दिया जवाब 

बकौल रोहित शर्मा, 'विश्वकप 2015 की कहानी आठ साल पुरानी है. ये कहानी आज की है. हमारी ये टीम वर्तमान में रहती है. हम अतीत में नहीं रहते, हम आगे की भी नहीं सोचते हैं. हम आज के बारे में सोचते हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को ऐसा लगता है तो वह उनकी सोच है हमारी सोच नहीं है.' वहीं, प्लेइंग 11 के सवाल पर रोहित शर्मा ने कहा, 'हमने अभी तक प्लेइंग 11 तय नहीं किया है. हमारे पास 12-13 खिलाड़ी हैं उनमें से ही 11 खिलाने हैं.'

पिच पर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि ये भारत-पाक मैच वाली ही पिच है लेकिन, कंडिशन बदल गई है. अभी मौसम अच्छा हो गया है. वह पिच ड्राई थी उसमें घास नहीं थी. इस पिच में फिलहाल थोड़ी घास है. फिलहाल ओस के बारे में कुछ ज्यादा नहीं कहा जाता है.'