ICC Men's T20 World Cup prize money: क्रिकेट फैंस के लिए ICC टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट अबतक काफी एक्सटमेंट वाला रहा है. एक तरफ जहां उलटफेर होते देखने को मिला, तो दूसरी तरफ अहम मुकाबलों का रोमांच अपने चरम पर देखने को मिल रहा.  टूर्नामेंट की शुरुआत 16 अक्टूबर से हुई है, जिसका आखिरी मैच 13 नवंबर को खेला जाएगा. लेकिन क्या आपको पता है कि ट्रॉफी जीतने वाली टीम को कितनी रकम मिलेगी?

कहां होगा सेमीफाइनल और फाइनल मैच (T20 MATCH VENUE)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टूर्नामेंट में अबतक सेमीफाइनल की तस्वीर लगभग साफ हो गई है. वेन्यू के लिहाज से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. जबकि दोनों सेमीफाइनल मैच एडिलेड के ओवल और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होगा. 

वर्ल्ड कप विजेता टीम को कितनी मिलेगी रकम

ICC के मुताबिक T20 वर्ल्ड कप विजेता टीम को 1.6 मिलियन डॉलर (करीब 13 करोड़ रुपए) की रकम मिलेगी. वहीं, रनरअप टीम को 8 लाख डॉलर की राशि दी जाएगी. जबकि सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को 4-4 लाख डॉलर की रकम प्रदान की जाएगी. बाकी 8 टीमों को भी ICC की तरफ से राशि दी जाती है, जो प्रति टीम 70 हजार डॉलर के करीब होगी. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए कुल 5.6 मिलियन डॉलर की रकम होती है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

सेमीफाइनल में भारत एंट्री लगभग तय

ICC के इस टूर्नामेंट में 16 टीमों ने हिस्सा लिया, लेकिन केवल 12 टीम ही क्वालिफाई कर पाईं. 7 शहरों में खेले जा रहे है इस टूर्नामेंट में कुल 45 मैच खेले जाएंगे. अब हुए मुकाबलों में सेमीफाइनल की तस्वीर लगभग साफ हो गई है. ग्रुप-1 में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टिकट लगभग पक्की हो गई है. वहीं, ग्रुप-2 में भी भारत ने बुधवार को बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल की राह आसान कर ली है.