West Indies Cricket: वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के सीईओ जॉनी ग्रेव ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और विश्व क्रिकेट पर जमकर भड़ास निकाली है. जॉनी ग्रेव ने कहा है कि आईसीसी वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की आर्थिक रूप से मदद नहीं कर रहा है. साथ ही विश्व क्रिकेट वह हर चीज कर रहा है, जिससे  कैरिबियाई क्रिकेट दोबारा मजबूत न बन सकें. गौरतलब है कि दो बार की वर्ल्ड कप चैंपियन वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम पिछले साल भारत में आयोजित हुए विश्वकप के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी है.   

West Indies Cricket: ICC के रेवेन्यू का मिलता है पांच हिसदी हिस्सा, अधिक धन करना होगा आवंटित

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विसडन क्रिकेट के मासिक पॉडकास्ट में ग्रेव ने कहा कि ये सुनते हुए तंग आ गए हैं कि 'वर्ल्ड क्रिकेट को एक मजबूत वेस्टइंडीज टीम' की जरूरत है. खासकर तब जब सभी वेस्टइंडीज क्रिकेट को कमजोर करने के लिए हर स्तर पर कोशिश कर रहे हैं. ग्रेव ने कहा कि अगर दुनिया चाहती है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट फिर से अपनी ताकत हासिल करे तो उसे इसके लिए अधिक धन आवंटित करना होगा. उन्होंने बताया कि मौजूदा आईसीसी राजस्व मॉडल में विंडीज की राजस्व हिस्सेदारी गिरकर सिर्फ पांच फीसदी रह गई है. 

West Indies Cricket: रेवेन्यू के अनुचित बंटवारे पर उठाए सवाल, केवल खबरों में मिल रहा है अधिक पैसा 

ग्रेव ने सवाल किया कि क्या रेवेन्यू के इस अनुचित बंटवारे के साथ,क्या क्रिकेट जगत एक समुदाय के रूप में कार्य कर रहा है? खेल की सर्वोत्तम गुणवत्ता को मैदान पर ला रहा है. ग्रेव ने कहा, "आईसीसी हमें केवल खबरों में अधिक पैसा दे रही है लेकिन हमारे राजस्व का प्रतिशत 7 प्रतिशत से घटकर 5 प्रतिशत हो गया है, जिसे समझने में हमें कठिनाई हो रही है.अगर हम सब सिर्फ अपना ख्याल रख रहे हैं तो क्या हम एक समुदाय के रूप में काम कर रहे हैं? क्या हम मैदान पर बेस्ट प्रोडक्ट डाल रहे हैं?" 

West Indies Cricket:  अमेरिका के साथ मिलकर T20 विश्वकप की मेजबानी करेगा वेस्टइंडीज

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज 14 साल बाद आईसीसी इेंट की मेजबानी करेगा. इस साल वेस्टइंडीज टी20 विश्वकप अमेरिका साथ मिलकर होस्ट कर रहा है.  वेस्टइंडीज ने हाल ही में ब्रिसबेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को आठ रन से हराया था. हालांकि, वेस्टइंडीज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और T20 सीरीज में हार मिली थी. वेस्टइंडीज साल 2023 में विश्वकप क्वालिफायर में नीदरलैंड्स और जिम्बाब्वे के हाथों हार मिली थी. यही नहीं, वेस्टइंडीज की टीम साल 2025 में होने वाली चैंपियन्स ट्रॉफी में भी हिस्सा नहीं ले सकेगी.