कपिल देव के बाद वेंकेटेश प्रसाद ने टीम इंडिया को सुनाई खरी-खरी, World Cup 2023 से पहले दिखाया आइना
Venkatesh Prasad on Team India: पूर्व गेंदबाजी कोच वेंकटेश प्रसाद ने टीम इंडिया की वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों पर सवालिया निशान लगाए हैं. वेंकटेश प्रसाद ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर जमकर निशाना साधा है.
Venkatesh Prasad on Team India: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में मिली हार के बाद टीम इंडिया के विश्व कप 2023 की तैयारियों पर सवालिया-निशान लगना शुरू हो गया है. 1983 विश्वकप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव ने जहां टीम इंडिया के खिलाड़ियों को घमंडी बताया है. अब टीम इंडिया के पूर्व कोच और तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने भी टीम इंडिया पर हमला बोला है. वेंकटेश प्रसाद ने टीम इंडिया की तुलना इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से की है. वहीं, टीम के स्वभाव पर भी सवाल उठाए हैं.
Venkatesh Prasad on Team India: साधारण टीम लग रही है टीम इंडिया
वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट कर लिखा, 'टेस्ट क्रिकेट को एक बार अलग रख दें, इंडिया बाकी दो फॉर्मेट में बेहद साधारण टीम नजर आ रही हैं. बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज हार गई है. पिछले दो टी 20 विश्वकप में खराब प्रदर्शन रहा है. न ही ये टीम इंग्लैंड की तरह रोमांचक नजर आ रही है और न ही निर्दयी हैं, जैसे ऑस्ट्रेलिया पहले हुआ करती थी. पैसा और ताकत दोनों होने के बावजूद हम केवल सामान्यता का जश्न मना रहे हैं.'
Venkatesh Prasad on Team India: लंबे वक्त से खराब प्रदर्शन कर रही है टीम
वेंकटेश प्रसाद आगे लिखते हैं, 'चैंपियन साइड जैसे होती है, उससे हम कोसों दूर है. हर टीम जीतन के लिए खेलती है. टीम इंडिया भी जीतने के लिए खेलती है लेकिन, उनका रवैया और दृष्टिकोण भी एक कारण है कि टीम इंडिया इतने लंबे वक्त से खराब प्रदर्शन कर रही है.' गौरतलब है कि कपिल देव ने कहा था, 'क्रिकेटर्स को लगता है कि वह सब कुछ जानते हैं. पहले और आज के क्रिकेटर्स में यही सबसे बड़ा अंतर है. बहुत सारे क्रिकेटर्स को मदद की जरूरत है. जब सुनील गावस्कर हैं तो आप उनसे बात क्यों नहीं करते हैं.'
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बकौल कपिल देव, 'शायद आप सब कुछ जानते हैं, लेकिन जिन्होंने क्रिकेट के 50 सीजन देखें हो तो उनकी अतिरिक्त मदद से कोई भी नुकसान नहीं होगा.' आपको बता दें कि टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन पर ऑल आउट हो गई. जवाब में वेस्टइंडीज ने चार विकेट खोकर ये मैच जीत लिया. वनडे सीरीज 1-1 से बराबरी पर है.