India Squad for ODI Series against Australia: बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो मैचों और 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट मैच के लिए जयदेव उनादकट को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. बताते चलें कि जयदेव उनादकट को पहले ही टीम इंडिया में शामिल किया था लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए रिलीज कर दिया है.

केएल राहुल से छिनी टीम इंडिया की उप-कप्तानी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल से आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए उप-कप्तानी छीन ली गई है. तो वहीं दूसरी ओर, इंजरी की वजह से लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अभी भी जगह नहीं मिली है. बीसीसीआई ने बुमराह को न तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में शामिल किया है और न ही वनडे सीरीज के लिए उन्हें टीम में जगह मिली है.

टेस्ट के बाद अब वनडे में भी वापसी करेंगे रविंद्र जडेजा

रविंद्र जडेजा टेस्ट के बाद अब वनडे क्रिकेट में भी वापसी करने वाले हैं. बीसीसीआई ने रविंद्र जडेजा को वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया है. बीसीसीआई के मुताबिक टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों से पहले वनडे मैच में नहीं खेलेंगे. उनकी गैर-मौजूदगी में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की कमान संभालेंगे.

तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए कैसी होगी टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रीकर भरत, ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, उमेश यादव और जयदेव उनादकट.

वनडे सीरीज के लिए किन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट.