T20 World Cup: बारिश में धुल सकते हैं पाक के अरमान, बिना मैच खेले सुपर 8 में पहुंच जाएगा अमेरिका
T20 World Cup 2024, Florida Weather: टी20 विश्वकप सुपर आठ की लड़ाई बेहद दिलचस्प हो गई है. ग्रुप ए से भारत ने क्वालिफाई कर लिया है. वहीं, पाकिस्तान को अमेरिका के मैच के नतीजों पर नजर रखनी होगी. हालांकि, पाक के अरमानों पर बारिश पानी फेर सकती है.
T20 World Cup 2024, Florida Weather: टी20 विश्वकप 2024 सुपर आठ की तरफ तेजी से कदम बढ़ा रहा है. ग्रुप ए से भारत ने सुपर आठ के लिए क्वालिफाई कर लिया है. अब दूसरे स्पॉट के लिए अमेरिका, आयरलैंड, कनाडा और पाकिस्तान के बीच मुकाबला है. इनमें अमेरिका चार अंकों के साथ सुपर आठ का प्रबल दावेदार है. अमेरिका और भारत से हारने के बाद पाकिस्तान को न सिर्फ अपना आखिरी मैच जीतना होगा. वहीं, शुक्रवार को होने वाले अमेरिका और आयरलैंड मुकाबले में आयरलैंड के जीत की दुआ भी करनी होगी. हालांकि, पाक के अरमानों पर बारिश पानी फेर सकती है.
T20 World Cup 2024, Florida Weather: फ्लोरिडा में लगातार हो रही है बारिश, मैच रद्द होने पर मिलेंगे एक-एक अंक
अमेरिका और आयरलैंड के बीच मैच लॉडर हिल्स फ्लोरिडा में खेला जाएगा. फ्लोरिडा में लगातार बारिश हो रही है. वहीं, अगले सात दिनों तक भी बारिश और तफान के आसार है. ऐसे में यदि ये मैच बारिश के कारण धुल जाता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेंगे. इसके बाद पाकिस्तान के चार अंक और अमेरिका के पांच अंक होंगे और पाक टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा. वहीं, अमेरिका सुपर आठ के लिए क्वालिफाई करने वाली दूसरी टीम हो जाएगी. फ्लोरिडा में ही भारत और कनाडा, पाक और आयरलैंड के मुकाबला खेला जाएगा.
T20 World Cup 2024, Florida Weather: अमेरिका की राह नहीं होगी आसान, बल्लेबाजों के लिए आसान फ्लोरिडा की पिच
पाकिस्तान को हराने के बाद भारत को कड़ी टक्कर देने वाले अमेरिका के लिए हालांकि सुपर आठ की राह आसान नहीं होगा क्योंकि आयरलैंड की टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी हैं. यह टीम शुरुआती दो मैचों में मिली हार को पीछे छोड़कर जीत की राह पर लौटने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगायेगी. आयरलैंड के बल्लेबाजों ने भारत और फिर कनाडा के खिलाफ न्यूयॉर्क में काफी खराब बल्लेबाजी की है. फ्लोरिडा की पिच हालांकि बल्लेबाजी के लिए आसान है और ऐसे में मैच में बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है. अमेरिका के लिए हालांकि नियमित कप्तान मोनाक पटेल की वापसी राहत की बात होगी जो चोट के कारण भारत के खिलाफ नहीं खेल सके थे. मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे शुरू होगा.
T20 World Cup 2024, USA Squad: टी20 विश्वकप के लिए अमेरिका का स्क्वाड
मोनाक पटेल (कप्तान), आरोन जोन्स, एंड्रीज गौस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नीतीश कुमार, नोशतुश केंजीगे, सौरभ नेत्रवलकर, शैडली वान शल्कविक, स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर.
T20 World Cup 2024, Ireland Squad: टी20 विश्वकप के लिए आयरलैंड का स्क्वाड
पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, रॉस अडायर, एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोरकन टकर, बेन व्हाइट, क्रेग यंग.