ICC T20 World Cup 2022, India vs Pakistan: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में खेले जा रहे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के 16वें मैच में आज भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए. पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मोहम्मद रिजवान के साथ ओपनिंग करने आए कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) पारी के दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की गेंद पर LBW आउट हो गए. बाबर आजम के आउट होने के बाद मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) भी पारी के चौथे और अर्शदीप सिंह के दूसरे ओवर में 4 रन के स्कोर पर आउट हो गए.

पाकिस्तान के लिए इफ्तिखार अहमद और शान मसूद ने जड़ी फिफ्टी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाबर और रिजवान का विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान की पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी शान मसूद और इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) पर आ गई. शान मसूद और इफ्तिखार अहमद ने मिलकर इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया. इफ्तिखार ने आउट होने से पहले शान मसूद (Shan Masood) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 50 गेंदों पर 76 रनों की महत्वपूर्ण पार्टनरशिप की. इफ्तिखार ने अपनी 34 गेंदों की पारी में 4 छक्के और 2 चौकों की मदद से 51 रनों की जोरदार पारी खेली. इफ्तिखार को मोहम्मद शमी ने अपना शिकार बनाया. इफ्तिखार के आउट होने के बाद शान मसूद ने दूसरे एंड से पाकिस्तान की पारी को संभाले रखा लेकिन उन्हें दूसरे एंड से किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला. शान मसूद ने 42 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली और नॉट आउट वापस लौटे.

टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह ने चटकाए 3-3 विकेट

पाकिस्तान के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके, जिनमें कप्तान बाबर आजम और इन-फॉर्म बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान भी शामिल हैं. शादाब खान 5, हैदर अली 2, मोहम्मद नवाज 9 और आसिफ अली 2 रन बनाकर आउट हुए. इनके अलावा शाहीन शाह अफरीदी ने 16 रनों की तेज पारी खेली तो वहीं हारिस रऊफ 6 रन बनाकर शान मसूद के साथ नॉटआउट वापस लौटे. टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह ने 3-3 विकेट चटकाए. इनके अलावा भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी को 1-1 विकेट मिला. तो वहीं, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल की झोली में एक भी विकेट नहीं आया. अक्षर पटेल को सिर्फ एक ही ओवर मिला, जिसमें उन्होंने इफ्तिखार के हाथों 3 छक्के खाए थे.