T20 World Cup: अब 23 तारीख को सीधे पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत, न्यूजीलैंड वॉर्म अप मैच बारिश के चलते रद्द
T20 World Cup: लगातार हो रही बारिश के चलते गाबा में होने वाला भारत और न्यूजीलैंड के बीच वॉर्म मैच बुधवार को कैंसिल हो गया.
T20 World Cup: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का दूसरा और अंतिम वॉर्म अप मैच बुधवार को रद्द हो गया. गाबा में होने वाला यह प्रैक्टिस मैच भारी बारिश के कारण बिना एक भी गेंद फेंके कैंसिल कर दिया गया. इसके पहले अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच होने वाले वार्म अप मैच के दौरान भी भारी बारिश का सामना करना पड़ा. भारत की अब सीधी टक्कर पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को होगी.
इसके पहले BCCI ने जानकारी दी थी कि भारतीय समयानुसार शाम 4.16 मिनट तक मैच शुरू हो सकता था, जहां दोनों टीमों के बीच 5-5 ओवरों का मैच खेला जाता. लेकिन लगातार हो रही बारिश को देखते हुए फिर भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला वॉर्म मैच को रद्द कर दिया गया.
प्रैक्टिस मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया
भारत ने इससे पहले सोमवार को एक प्रैक्टिस मैच में मेजबान टीम ऑस्टेलिया को छह रन से हराया था. ऑस्टेलिया के खिलाफ मैच में, भारत ने केएल राहुल (KL Rahul) के 57 रन और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के 50 रन की मदद से 7 विकेट पर 186 रन बनाया. ऑस्टेलिया की तरफ से कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) ने 54 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली. वहीं घायल जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के स्थान पर टीम में शामिल, मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने अंतिम ओवर में टीम को जीत दिलाई.
पाकिस्तान से होगी 23 अक्टूबर को टक्कर
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत अपना पहले मैच रविवार 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा. करोड़ों देशवासियों को उम्मीद है कि टीम इंडिया देश को दिवाली को तोहफा जीत के रूप में देगी.