T20 World Cup 2024 India Win, Reactions: टीम इंडिया ने टी20 विश्वकप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल में साउथ अफ्रीका को सात रनों से हराकर भारत ने 11 साल से चला आ रहा आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म कर लिया है. टीम इंडिया की जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी समेत देशभर की राजनीतिक हस्तियों ने टीम इंडिया को बधाई दी है. वहीं, लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी टीम इंडिया को बधाई दी है. आपको बता दें कि साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारत ने पहली बार खिताब जीता था. 17 साल बाद रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने बारबडोस की धरती पर इतिहास दोहरा दिया.

PM Narendra Modi on T20 World Cup 2024 Win: पीएम मोदी बोले- 'टीम इंडिया ने मैदान में कप जीता, करोड़ों भारतीयों का दिल जीता

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा, 'चैंपियंस! हमारी टीम शानदार अंदाज में टी-20 विश्व कप लेकर आई है. हमें भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व है. 140 करोड़ से अधिक भारतीय हमारे सभी क्रिकेटर्स के प्रदर्शन पर गर्व महसूस कर रहे हैं. उन्होंने मैदान में कप जीता है, और देश के हर गांवों और गलियों में करोड़ों भारतीयों का दिल जीता है. भारत ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है और यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है क्योंकि इसमें कई देशों की टीम ने हिस्सा लिया था.'

President Draupadi Murmu on T20 World Cup 2024 Win: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा- 'पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया'

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने टीम इंडिया को टी20 विश्वकप जीतने की बधाई देते हुए लिखा, 'टीम इंडिया को टी20 विश्व कप जीतने पर बधाई. कभी हार नहीं मानने वाले भाव से टीम ने कठिन परिस्थितियों का बखूबी सामना करके पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया.  फाइनल में जीत असाधारण था. बहुत अच्छा प्रदर्शन. हमें आप पर गर्व है.’ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा ,‘इस ऐतिहासिक उपलब्धि से हम गौरवान्वित हैं.’ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा ,‘भारतीय टीम को क्रिकेट कौशल, दृढता और जुझारूपन दिखाने के लिये बधाई .’

Rahul Gandhi on T20 World Cup 2024 Win: राहुल गांधी ने सभी खिलाड़ियों को दी बधाई, खेल मंत्री ने कहा- 'देश गर्व से झूम उठा' 

कांग्रेस नेता और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए लिखा, 'सूर्या क्या शानदार कैच लपका. रोहित यह जीत आपकी कप्तानी की बानगी है.  राहुल (द्रविड़), मुझे पता है कि टीम इंडिया को आपके मार्गदर्शन की कमी खलेगी. शानदार भारतीय टीम ने देश को गौरवान्वित किया है.’  

खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने X पर लिखा, 'हम चैंपियन बन गए हैं. टीम इंडिया को टी20 विश्वकप जीतने पर बधाई. ये एक बेहतरीन टीम एफर्ट था. दिल की हर धड़कन के साथ 140 करोड़ भारतवासी जश्न मना रहे हैं. देश गर्व से झूम उठा है.'